Logo
election banner
Moto G54 : मोटोरोला का एंड्रॉयड फोन Moto G54 की कीमत में 3000 रुपए कम हो गई है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Moto ने अपने मोबाइल Moto G54 की कीमत कम कर दी गई है। इस फोन को सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 2 वेरिएंट आए थे। मोटो G54 के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 2000 रुपए कम होकर अब 13,999 रुपए हो गई। वहीं, इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 3000 रुपए कम होकर इसे 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Moto G54 के स्पेसिफिकेशन 
मोटोरोला फोन Moto G54 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल में 6.5 इंच की FHD+IPS LCD डिस्प्ले है। कंपनी मोबाइल को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश करती है। इस फोन में रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल और 8िमेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। फोन में 6000 mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। यह मोबाइल मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू, मिडनाइट ब्लू में खरीदी जा सकता है। 

Moto G54 (8GB+128GB) की लॉन्च प्राइस 15,999 रुपए थी, वहीं, अब इसमें 2000 रुपए कम होने के बाद 13,999 रुपए हो गई है। Moto G54 (12GB+256GB)की लॉन्च प्राइस 18,999 रुपए तय की गई थी, अब 3000 रुपए की कमी होने पर 15,999 रुपए हो गई है।  
 
 

5379487