Logo
election banner
Moto G Power 5G 2024 Launched: मोटोरोला ने अपने नए 5G स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है, जो 120Hz डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा सहित कई अन्य दमदार फीचर्स से लैस है। यहां इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Moto G Power 5G 2024 Launched: मोटोरोला ने अपने नए 5G फोन मोटो जी पावर 5जी (2024) का अनावरण किया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, एक डाइमेंशन 7-सीरीज चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। यहां डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर के बारे में बताया गया है।

Moto G Power 5G 2024 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो जी पावर 5जी (2024) में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 391 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है। डिवाइस का डायमेंशन 167.22 x 76.44 x 8.5mm और वजन 201 ग्राम है। यह वेगन लेदर बैक के साथ वाटर रिप्लेंट कंस्ट्रक्शन प्रदान करता है।

डाइमेंशन 7020 चिप से लैस यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। डिवाइस My UX-आधारित Android 14 ओएस पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 30W चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः 5,500 रुपए घटकर मात्र इतनी हुई OPPO के धाकड़ फोन की कीमत, खरीदने में की देरी तो होगा बड़ा नुकसान

कैमरे के मोर्चे पर, मोटो जी पावर 5जी (2024) के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 118-डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC, एक USB-C पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5mm ऑडियो जैक और डुअल स्पीकर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेंः चलो... इंतजार हुआ खत्म, MediaTek Helio G85 के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, कीमत मात्र इतनी

Moto G Power 5G 2024 की कीमत
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को यूएस और कनाडाई बाजारों के लिए पिछले साल के जी पावर (2023) के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया है। यूएस में, मोटो जी पावर 5जी (2024) 29 मार्च से Motorola.Com, Amazon (US) और Best Buy (US) के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की कीमत 299 डॉलर (लगभग (24 हजार रुपए) रुपए है। यह दो कलर ऑप्शनः Midnight Blue और Pale Lilac में आता है।

5379487