₹2000 से भी कम कीमत के Air Purifiers से घर बनाएं पॉल्यूशन फ्री, जानें फीचर्स 

Room Air Purifier
X
Room Air Purifier से घर को बनाए पॉल्यूशन फ्री।
Air Purifiers: फ्लिपकार्ट की साइट पर AGARO caspian Air Purifier को धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ये घर में मौजूद सभी गंदी बदबू को दूर करने में मदद करता है।

Air Purifiers: गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ पॉल्यूशन भी बढ़ने लगते है। इस बीच सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। खासकर जब आपके घर में बच्चे या फिर बुजुर्ग हो। ऐसे में आप AGARO caspian Humidifier 1.7 L Room Air Purifier का इस्तेमाल कर सकते है। ये एयर प्यूरीफायर घर में मौजूद सभी गंदी बदबू को दूर करने में मदद करता है। आइए जानते है, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

AGARO caspian Humidifier 1.7 L Room Air Purifier की कीमत
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर AGARO का ये एयर प्यूरीफायर 42% की भारी छूट के साथ 1,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इसका ऑफर प्राइस 1,999 रूपए और एमआरपी 3,499 रूपए है। साथ ही इसको खरीदने पर अगर आप पेमेंट क्रडिट कार्ड से करते है, तो आपको इसमें कई सारे बैंक ऑफर भी मिल सकते है।

AGARO caspian Humidifier 1.7 L Room Air Purifier के स्पेसिफिकेशन
AGARO का ये एयर प्यूरीफायर घर का वातावरण बिल्कुल शुद्ध और सुगंधित कर देता है। साथ ही ये वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है और ऑक्सीजन को फ्रेश करता है। यह एयर प्यूरीफायर 215 sq ft के कमरे के लिए उपयुक्त है। आप इसका उपयोग घर-ऑफिस या वेबी रूम में भी कर सकते है।

फीचर्स

  • ब्रांड- AGARO
  • फिल्टर टाइप: ह्यूमिडिफायर
  • कंट्रोल: Knob (बटन)
  • वज़न: 0.78 किलोग्राम
  • मटेरियल- प्लास्टिक
  • कलर- सफेद


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story