Logo
election banner
Lenovo Legion 9i Gaming Laptop Launched: लेनोवो ने भारतीय बाजार में एक पावरफुल लैपटॉप लॉन्च किया है, जो 16-इंच स्क्रीन के साथ 32GB रैम के साथ आता है। इस लैपटॉप को खास तौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। यहां इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Lenovo Legion 9i Gaming Laptop Launched: लेनोवो ने भारत में लीजन 9आई 16-इंच गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। लैपटॉप में लीजन कोल्डफ्रंट कूलिंग सिस्टम और एक जाली कार्बन ए-कवर है। लैपटॉप 13th जनरेशन के इंटेल कोर i9 HX-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 32GB ओवरक्लॉक्ड 6400Mhz DDR5 डुअल-चैनल रैम और 16GB तक Nvidia RTX 4090 GPU के साथ जोड़ा गया है।

Lenovo Legion 9i Features
इल लैपटॉप में 16-इंच 3.2K मिनी-एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR के साथ आता है। लैपटॉप 13th जनरेशन के इंटेल कोर i9 13980HX प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 32 जीबी, डीडीआर5 डुअल चैनल रैम के साथ जोड़ा गया है। 16 जीबी एनवीडिया आरटीएक्स 4090 जीपीयू है। स्टोरेज के लिए डिवाइस में 1 टीबी SSD है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस 12, वनप्लस 12 आर और वनप्लस बड्स 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

कंपनी की ओर से इस लैपटॉप में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 4 CELL वाली 99.9WH की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह विंडोज 11 ओएस के साथ प्री-लोडेड आता है और इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर इंटीग्रेटेड लिक्विड कूलिंग, डेडिकेटेड एआई चिप, फोर्ज्ड कार्बन बॉडी, पर की, आरजीबी कीबोर्ड जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Lenovo Legion 9i की कीमत
कंपनी ने इस गेमिंग लैपटॉप को 449,990 रुपये में लॉन्च की है। यह लेनोवो ऑनलाइन स्टोर, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ब्रांड ने इस लैपटॉप को सिंगल कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक में पेश किया है।

5379487