Jio Plan: जियो ने लॉन्च किया सस्ता ओटीटी प्लान, 200 रुपए से कम में 12 OTT

Jio OTT Plan
X
Jio ने पेश किया नया OTT प्लान।
Jio OTT Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 175 रुपए वाला सस्ता ओटीटी प्लान पेश किया है, जिसमें 12 OTT मिलते हैं। आइए वैधता सहित अन्य डिटेल जानते हैं।

Jio OTT Plan: जियो ने 175 रुपए की कीमत में एक नया किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसका लक्ष्य बीएसएनल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते प्लान को टक्कर देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है। यह नया प्लान डेटा लाभ के साथ-साथ लोकप्रिय OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है। जियो का यह प्लान खासतौर पर फिल्में, वेब सीरीज सहित अन्य मोरंजन वीडियो देखने के शौकीन हैं।

Jio OTT Plan: नया 175 रुपये वाला ओटीटी प्लान
175 रुपये का रिचार्ज जियो की वेबसाइट और MyJio ऐप के माध्यम से उपलब्ध है। यह 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है और यूजर्स को बिना किसी दैनिक उपयोग सीमा के 10GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। हालांकि, इस प्लान में वॉयस कॉलिंग का लाभ शामिल नहीं हैं।

मिलेंगे 12 OTT
175 रुपए वाले इस नए प्लान में इसमें सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, एपिक ऑन और होइचोई सहित अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। ये सब्सक्रिप्शन पूरे 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

कंपनी के तीन और नए प्लान
Jio ने 329 रुपए, 1029 रुपए और 1049 रुपए की कीमत वाले तीन नए एंटरटेनमेंट प्लान भी लॉन्च किए हैं, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और दैनिक डेटा का लाभ प्रदान करते हैं।

इन नए ऑफर के साथ, जियो की मौजूदा फ्रीडम प्लान, जिसकी कीमत 355 रुपए है। यह 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, बिना किसी दैनिक सीमा के 25GB डेटा और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story