itel Alpha 2 Pro भारत में लॉन्च: 15 दिनों की लंबी बैटरी के साथ मिलेगी AMOLED स्क्रीन, इतनी है कीमत

itel Alpha 2 Pro Launched in india with 15 days battery life , chek price specs
X
itel Alpha 2 Pro भारत में लॉन्च: 15 दिनों की लंबी बैटरी के साथ मिलेगी AMOLED स्क्रीन, इतनी है कीमत।
itel Alpha 2 Pro Launched: itel ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro लॉन्च की है। यह घड़ी पूरे 15 दिनों की बैटरी लाइफ और कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है।

itel Alpha 2 Pro Launched: itel ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro लॉन्च की है। यह पिछले साल आई Alpha Pro का अपग्रेड वर्जन है, जिसे खासतौर पर उन भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल, मजबूती और स्मार्ट फीचर्स को किफायती कीमत में चाहते हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

itel Alpha 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Alpha 2 Pro को एक स्टाइलिश और मजबूत लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है और यह 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है। यह डिस्प्ले तेज धूप में भी साफ दिखाई देती है और Always-On Display फीचर के साथ आती है। इसकी मेटालिक फ्रेम इसे प्रीमियम लुक देती है।

फिटनेस के लिए शानदार 100 स्पोर्ट्स मोड्स
फिटनेस प्रेमियों के लिए इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिससे आप अपनी अलग-अलग वर्कआउट एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही इसमें 150+ वॉच फेसेस भी मिलते हैं, जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से लुक बदल सकते हैं।

15 दिनों तक की लंबी बैटरी
इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 12 से 15 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी इसमें मौजूद है, जिससे आप कॉल अलर्ट, कॉल हिस्ट्री और बिल्ट-इन डायल पैड के जरिए आसानी से कॉल कर सकते हैं। यह वॉच रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बहुत उपयोगी है और IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहती है।

भारत में कीमत और उपलब्धता
itel Alpha 2 Pro की कीमत ₹2,199 रखी गई है और यह अब भारत के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह वॉच तीन शानदार रंगों में मिलती है: मिडनाइट ब्लू, कॉपर गोल्ड और डार्क क्रोम।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story