iQOO Buds 1i: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ पावरफुल ईयरबड्स लॉन्च, कीमत इतनी

iQOO Buds 1i Launch Price
X
iQOO Buds 1i
iQOO Buds 1i: आईकू ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स iQOO Buds 1i (iQOO 1i) को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। यह 50 घंटे की बैटरी लाइफ और जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ आता है।

iQOO Buds 1i: आईकू ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स iQOO Buds 1i (iQOO 1i) को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ईरबड्स को बिना किसी जानकारी के चुपके से पेश किया। यह प्रोडक्ट अब iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस बड्स की खासियत क्या है और इसकी कीमत कितनी है...

iQOO Buds 1i: फीचर्स

  • 10mm हाई-रेजोल्यूशन ड्राइवर के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी।
  • AI नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को कम करता है।
  • चार्जिंग केस के साथ 50 घंटे तक की टोटल बैटरी लाइफ।
  • 10 मिनट की चार्जिंग से 3 घंटे तक का प्लेबैक।
  • Bluetooth 5.4 और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी।
  • गेमर्स के लिए 88ms लो लेटेंसी मोड।
  • डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग।
  • टच कंट्रोल्स, Google फास्ट पेयर, Google असिस्टेंट और Find My Earphones जैसे फीचर्स।

iQOO Buds 1i: कीमत और उपलब्धता
आईकू Buds 1i की कीमत इंडोनेशिया में IDR 349,000 (लगभग ₹1,800) रखी गई है। यह स्टारलाइट (ब्लैक-येलो कलर कॉम्बो) में उपलब्ध है।

क्या यह भारत में होगा लॉन्च?
अभी तक iQOO ने भारत में इसे लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story