MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED पर 42% की भारी छूट, मिलेगा शानदार डॉल्बी ऑडियो; फटाफट करें ऑर्डर

MOTOROLA Mini LED: फ्लिपकार्ट पर MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED टीवी को 42% की भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यह टीवी 20 W के Sound Output के साथ आती हैं।

MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED TV: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिकार्ट पर इन दिनों बिग बचत सेल चल रही हैं। सेल में स्मार्ट फोन, टीवी, एसी रेफ्रिजरेटर जैसे तमाम इलेट्रॉनिक डिवाइस बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहे है। आज हम इस सेल में से एक MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED स्मार्ट टीवी को लेकर आए है। यह 20 W के Sound Output और 60 Hz की Refresh Rate के साथ आती हैं। यहां हम इस टीवी का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन बता रहे है।

MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED TV की कीमत
फ्लिपकार्ट सेल में मोटोरोला के इस स्मार्ट टीवी पर 42 प्रतिशत की तगड़ी छूट मिल रही हैं। इस टीवी का ओरिजनल प्राइस 69,999 रुपए हैं लेकि सेल में आप इसे केवल 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस टीवी को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 1,750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। कंपनी इस मिनी एलईडी स्मार्ट टीवी पर 1 साल की वारंटी दे रही हैं।

ये भी पढ़ेः- 40 घंटे बैटरी लाइफ वाली Samsung Galaxy Watch4 Classic LTE स्मार्टवॉच ₹32,000 हुई सस्ती; फटाफट उठाएं ऑफर लाभ

MOTOROLA EnvisionX Spectra Mini LED के फीचर्स
मोटोरोला की यह स्पेक्ट्रा मिनी एलईडी टीवी 55 इंच की स्क्रीन साइज के साथ 60 Hz के रिफ्रेश रेट, Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels रिजॉल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती हैं। टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar जैसे ऐप्स को सपोर्ट भी मिलता है। यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती हैं। टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो जैसे खास फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़ेः- Mother’s Day: मदर्स डे पर मां को दें ये स्पेशल गिफ्ट, मात्र इतनी कीमत में आ जाएंगे ये टॉप-3 डिवाइस

इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए 20 W का Sound Output दिया गया है। मोटोरोला का यह टीवी 2 जीबी तक रैम और 16 जीबी तक रोम के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो निर्बाध नेविगेशन लाता है, आपको मल्टीटास्क करने देता है, और आपको पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है। इस टीवी में बिल्ट-इन ग्राफिक्स आपके टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story