Logo
election banner
Honor Magic 6 Lite: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Magic 6 Lite का अनावरण किया है। यह स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।

Honor Magic 6 Lite: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन Honor ने अपने एक पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम  Honor Magic 6 Lite है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। ऑनर के इस फोन में आपको 5300mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 108MP का दमदार कैमरा मिलेगा। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दी गई है।

Honor Magic 6 Lite: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मैजिक 6 लाइट में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर गैमेट, 1920Hz PWM डिमिंग और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें 108MP के मेन सेंसर के साथ एक 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5300mAh की बैटरी दे रही है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑनर का दावा है कि बैटरी खराब होने से पहले 1000 रिचार्ज चक्र तक चलेगी।

Honor Magic 6 Lite
Honor Magic 6 Lite

इसके अलावा, मैजिक 6 लाइट के फ्रेम, डिस्प्ले और आंतरिक घटकों के लिए 5-स्टार एसजीएस प्रमाणन है और इसमें HONOR की अल्ट्रा-बाउंस एंटी-बाउंस ड्रॉप सुरक्षा का भी सपोर्ट है। हैंडसेट बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 चलाता है और इसका डायमेंशन 163.6 x 75.5 x 7.98mm और वजन 185 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः भारत से एक दिन पहले मलेशिया में लॉन्च हुई Oppo Reno 11 5G Series, जानें कीमत-फीचर्स

Honor Magic 6 Lite: कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि, ऑनर मैजिक 6 लाइट को यूके में लॉन्च किया गया है, जहां यह सिंगल वेरिएंट 8/256G में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत £349.99 रखी है। यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 37 हजार होगी। यूके में यह तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सनराइज ऑरेंज में आता है। कंपनी ने इस फोन को अन्य बाजारों में पेश करने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, संभावना है कि स्मार्टफोन के रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी इसे अन्य बाजारों में पेश कर सकती है।

5379487