Google Pixel 9a की सभी डिटेल्स लीक: दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च; जानें प्री-ऑर्डर कब शुरू होंगे 

Google Pixel 9a All Details Leaked: Launching with Powerful Features on 26 march; Know Pre-orders when Will Start
X
Google Pixel 9a की सभी डिटेल्स लीक: दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च; जानें प्री-ऑर्डर कब शुरू होंगे 
Google Pixel 9a: गूगल अपना दमदार प्रीमियम फोन Google Pixel 9a को 26 मार्च को लॉन्च कर सकता है। फोन में 48MP कैमरा के साथ कई दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Google Pixel 9a: गूगल अपना दमदार प्रीमियम फोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी का साल 2025 का पहला सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट होगा, जिसमें ब्रांड Google Pixel 9a सीरीज के साथ कई अन्य गैजेट्स को भी पेश कर सकता है। पिछली लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइम लाइन मार्च 2025 बताया गया था और उम्मीद की जा रही थी इसका प्री-ऑर्डर लॉन्चिंग से एक हफ्ते पहले शुरू होगा।

वहीं, अब सामने आए लेटेस्ट लीक ने फोन की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि फोन की डिटेल्स, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। यहां हम अपकमिंग Google Pixel 9a फोन की लीक लॉन्च डेट और प्री-ऑर्डर की जानकारी दे रहे हैं। आइए जानें...

Google Pixel 9a कब होगा लॉन्च
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Google Pixel 9a फोन भारत में 26 मार्च 2025 से उपलब्ध होगा। पिक्सल 9a के लिए प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू होंगे। जबकि कंपनी ने पिछले साल Google Pixel 8a फोन को मई 2024 में पेश किया था। कहा जा रहा है कि कंपनी का यह नया रिलीज शेड्यूल उसकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को दर्शाता है।

ये भी पढ़े-ः Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro भारत में 4 मार्च को होंगे लॉन्च; लीक हुई सभी डिटेल

Google Pixel 9a: कीमत (एक्सपेक्टेड)
एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 9a की अपेक्षित कीमत 128GB वेरिएंट के लिए लगभग $499 (करीब 43,000 रुपये) हो सकती हैं। वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत $599 (करीब 51,700 रुपये) हो सकती हैं। इसमें टॉप स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में $40 की वृद्धि हो सकती है, जो पिक्सल 8a के 256GB वेरिएंट से अधिक है। हालांकि, बेस 128GB वेरिएंट की कीमत अपने पूर्ववर्ती जैसा ही रहने की उम्मीद है।

Google Pixel 9a: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अंदाजा)
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सल 9a में पिक्सल 8a के मुकाबले कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें 6.285 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक पहुंच सकती है और HDR ब्राइटनेस 1,800 निट्स हो सकती है, जिससे देखने का अनुभव और भी बाइव्रेंट होगा। यह पिक्सल 8a की तरह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़े-ः Apple Powerbeats Pro 2 जल्द होंगे लॉन्च: मिलेगी 45 घंटे की बैटरी और hands-free Siri जैसे एडवांस फीचर्स; देखें कीमत

कैमरे की बात करें तो पिक्सल 9a में 48MP GN8 मेन कैमरा और Sony IMX712 अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है, जो पिक्सल 8a के कैमरा सेटअप से बेहतर हो सकता है। फ्रंट कैमरा 13MP सेंसर जैसा रह सकता है, जैसा कि पिछले मॉडल में था। पिक्सल 9a को गूगल टेन्सर G4 चिपसेट से पावर मिलने की उम्मीद है, जो पिक्सल 8a के टेन्सर G3 चिपसेट से एक अपग्रेड होगा।

बैटरी लाइफ में पिक्सल 9a में महत्वपूर्ण सुधार हो सकते हैं, जिसमें 5,100mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। यह 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है, जो पिक्सल 8a के चार्जिंग स्पीड्स से तेज हो सकता है। अगर ये अफवाहें सही साबित होती हैं, तो पिक्सल 9a गूगल के मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप में काफी अपग्रेड्स लेकर आ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story