ChatGPT और DeepSeek के छूटे पसीने: गूगल ने Gemini 2.0 को तीन नए एडवांस AI टूल के साथ सभी के लिए किया पेश!

Google Launches Gemini 2.0 to Compete with ChatGPT and DeepSeek, Offering Three Advanced AI Models E
X
ChatGPT और DeepSeek के छूटे पसीने: गूगल ने Gemini 2.0 को तीन नए एडवांस AI टूल के साथ किया अपडेट!
Google Gemini 2.0: गूगल ने अपने लेटेस्ट एआई जनरेटिव टूल Gemini 2.0 को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। साथ ही तीन नए एडवांस टूल को भी पेश किया है।

Google Gemini 2.0: गूगल ने ChatGPT और Deepseek जैसे AI प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए अपना लेटेस्ट एआई जनरेटिव टूल Gemini 2.0 को पेश किया है। आज से गूगल के इस नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट मॉडल, gemini 2.0 का सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे, जो उपयोगकर्ता के कई काम और भी आसान बना देगा।

इस मॉडल की खासियत है कि कंपनी ने इस मॉडल को अपने तीन नए अलग-अलग मॉडल फीचर्स के साथ पेश किया है। इनमें Gemini 2.0 Pro Experimental, Gemini 2.0 Flash, और Gemini 2.0 Flash light टूल फीचर की सुविधा शामिल है। यहां हम इन लेटेस्ट जनरेटिव एआई टूल के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। आइए जानें...

Gemini 2.0 अपडेट
यह लेटेस्ट रिलीज़ तीन अलग-अलग मॉडल्स में आती है जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल, फ्लैश और फ्लैश-लाइट मॉडल शामिल है। इनकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार है-

Gemini 2.0 Pro Experimental-
जेमिनी 2.0 प्रो एक्सपेरिमेंटल कंपनी का अब तक का सबसे सक्षम मॉडल है, जो क्वांटम एल्गोरिदम विकसित करने जैसे कार्यों को बड़ी ही आसानी और सटीकता के साथ कर सकता है। यह मॉडल गूगल सर्च के साथ इंटीग्रेट कर सकता और कोड को सीधे एग्जीक्यूट कर सकता है। साथ ही यह एक बार में लगभग 1.5 मिलियन शब्दों को प्रोसेस करने के लिए पर्याप्त है।

ये भी पढ़े-ः ChatGpt Down: फिर ठप हुई OpenAI चैटबॉट चैटजीपीटी की सर्विस, वैश्विक स्तर पर हजारों यूजर्स कर रहे शिकायत

Gemini 2.0 Flash -
गूगल ने अपने स्टैंडर्ड मॉडल Gemini 2.0 Flash को भी आज से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। हालांकि सभी यूजर्स इस सुविधा का उपयोग आज से नहीं कर पाएंगे। बता दें, कंपनी ने इस मॉडल को दिसंबर 2024 में पेश किया था।

Gemini 2.0 Flash में अब टेक्स्ट, ऑडियो-वीडियो और इमेज समझने में सक्षम है, जिससे यह मल्टीमीडिया बेस्ड एप्लीकेशन्स के लिए वाजिब बनता है। इस मॉडल में अब गूगल ने नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेंसिंग के फीचर्स को पहले से भी अधिक एडवांस कर दिया है, जिससे यह कठिन से कठिन वाक्यों और भाषाई बारीकियों को आसानी से समझ सकता है। इतना ही नहीं, Gemini 2.0 Flash कोड जनरेट करने, डीबगिंग और टेक्नीकल प्रॉब्लम्स को हल करने में डेवलपर्स की मदद करता है।
Gemini 2.0 Flash light
गूगल का यह तीसरा नया मॉडल 2.0 फ्लैश-लाइट एक कॉस्ट इफेक्टिव मॉडल (लागत-कुशल अनुप्रयोगों) है, जो बेहतर परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है। साथ ही यह मॉडल फास्ट रिस्पॉन्स टाइम भी देता है, जिससे यूजर्स एक्सपीरियंस में सुधार होता है। साथ ही, यह मॉडल भी अन्य मॉडल के जैसे टेक्स्ट , इमेज , वीडियो-ऑडियो इनपुट को प्रोसेस करने की क्षमता रखता है, जिससे यह भी मल्टीमीडिया एप्लिकेशन्स के लिए अच्छा साबित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story