Mobile Theft: चोरी या गुम हुए मोबाइल को ऐसे ढूंढे, आज ही कर लें यह सेटिंग

Google
X
मोबाइल चोरी या गुम होने से पहले ऑन कर लें गूगल की यह सेटिंग
Google Feature: Find stolen or lost mobile like this, make this setting today itself

मोबाइल फोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। उसमें हमारा लेन-देन फोटोज और जरुरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं। ऐसे में अगर मोबाइल गुम हो जाए तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। ऐसी कंडीशन में Google अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोबाइल ढूंढने और डाटा सेव या डिलीट करने की सुविधा देता है।

डिटेल में जानें क्या है गूगल का ये फीचर ? कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Find My Device से ढूंढे

अगर आपका Android फोन, टैबलेट या Wear OS स्मार्टवॉच खो जाती है, तो उसे ढूंढा जा सकता है। साथ ही उसे लॉक किया जा सकता है या उसमें मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है। अगर आपने अपने डिवाइस में कोई Google अकाउंट जोड़ा है, तो Find My Device की सुविधा ऑटोमैटिक हो जाती है। अगर Find My Device को अपने फ़ोन की मौजूदा जगह की जानकारी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने और उसे Google के पास सेव करने की अनुमति दी जाती है, तो इस जानकारी को डिवाइस में सबसे पहले जोड़े गए खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है।

डिवाइस को ढूंढने के लिए क्या करें ?

1. डिवाइस की लोकेशन जानने के लिए यह जरूरी है कि चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन का डाटा और लोकेशन ऑन हो, इसके साथ ही डिवाइस पर Google अकाउंट से साइन इन किया गया हो।

2. इसके बाद गूगल पर Find My Device करें।

3. यहां उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन में लॉगिन है।

4. लॉगिन होने के बाद वेबसाइट आपके फोन को ढूंढना शुरू कर देगी, इससे आप अपने फोन तक पहुंच सकते हैं।

डाटा को डिलीट कैसे करें

1. इसके लिए आपको Find My Device पर जाएं।

2. यहां आपको Erase Device का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. इस ऑप्शन पर जाकर Confirm क्लिक करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story