खुशखबरी! Spotify पर सिर्फ ₹59 में मिल रहा 3 महीने का प्रीमियम ऑफर; ये यूजर मात्र 25 अगस्त तक उठा सकेंगे लाभ 

Spotify New plan
X
Spotify पर मात्र 59 रुपए में मिल रहा 3 महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन।
Spotify New plan: Spotify अपने भारतीय यूजर्स के लिए सिर्फ 59 रुपए में 3 महीने के लिए एड-फ्री म्यूजिक सुनने के लिए लिमिटेड टाइम डील ऑफर कर रहा है।

Spotify New plan: म्यूजिक लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। Spotify अपने भारतीय यूजर्स के लिए सिर्फ 59 रुपए में 3 महीने के लिए एड-फ्री म्यूजिक सुनने के लिए लिमिटेड टाइम डील ऑफर कर रहा है। बता दें, ये ऑफर 25 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद यूजर्स को इस प्लान के लिए 119 रुपए प्रति महीना भुगतान करना होगा। चलिए इस प्रीमियम प्लान के बारें में डिटेल से जानते हैं।

Spotify प्रीमियम के लाभ:

  1. बिना किसी रुकावट के म्यूजिक सुनें।
  2. ऑफ़लाइन सुनने के लिए गाने डाउनलोड करें।
  3. जब चाहें, कोई भी गाना बजाएँ।
  4. बेहतर सुनने के एक्सपीरियंस के लिए हाई-क्वालिटी वाले ऑडियो का आनंद लें।
  5. ग्रुप सेशन के साथ रियल टाइम में दोस्तों के साथ मिलकर म्यूजिक सुनें।

कौन ले सकेगा ऑफर का लाभ?
यह छूट वाला ऑफ़र केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले Spotify प्रीमियम की सदस्यता नहीं ली है। अगर आपको म्यूजिक पसंद है और आप फिजूल के विज्ञापनों से बचना चाहते हैं, तो Spotify प्रीमियम आज़माने का यह एक शानदार अवसर है। आप BHIM UPI, BharatPe, Google Pay या Paytm का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

Spotify के अन्य प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान
Spotify आपकी ज़रूरतों के हिसाब से कई प्लान ऑफ़र करता है:

  1. फ़ैमिली प्लान (6 सदस्यों तक): 2 महीने के लिए 179 रुपये (फिर 179 रुपये/माह)
  2. डुओ प्लान (2 सदस्य): 2 महीने के लिए 149 रुपये (फिर 149 रुपये/माह)
  3. स्टूडेंट प्लान: 2 महीने के लिए 59 रुपये (फिर 59 रुपये/माह)

ये भी पढ़ेः- AOC लाया 260Hz रिफ्रेश रेट वाला गेमिंग मॉनिटर: 27-इंच 2K की स्क्रीन के साथ मिलेगा धांसू प्रोसेसर; जानें फीचर-कीमत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story