Logo
election banner
Honor 200 Lite: Honor अपना नया स्मार्टफोन Honor 200 Lite को 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च करेगी। इस फोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किए जानें की उम्मीद है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट भी मिल सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Honor 200 Lite: टेक कंपनी Honor ने अपने नए 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन का नाम Honor 200 Lite है। कंपनी इस बजट सेगमेंट फोन को 25 अप्रैल 2024 को फ्रांस में लॉन्च करेगी। इस फोन को कुछ दिन पहले  NBTC सर्टिफिकेशन पर कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया था। चलिए  Honor 200 Lite सीरीज के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

 ऐसे हैं  Honor 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 200 सीरीज में शामिल ऑनर 200 Lite 6.7 इंच एमोलेड फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट और 1.5k रेजालूश के साथ आता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन कलर Black, Cyan Lake और टेक्चर्ड Starry Blue में लॉन्च करेगी।   

इस फोन का डिजाइन फ्लैट डिस्प्ले पिल शेप कटआउट के साथ देखने को मिल सकता है। अगर कैमरा सेटअप को देखा जाएं तो इसमें आपको डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश यूनिट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः- Redmi 13c 5G पर बंपर ऑफर: 50MP का तगड़ा कैमरा,  5000mAh बैटरी; ₹10,000 से भी कम कीमत, अभी करें ऑर्डर

Honor 200 Lite स्मार्टफोन में साइड में वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं 6.7 इंच एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 

इसके अलावा फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट भी मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट 12 GB रैम और 256 GB / 512 GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ेः- Air Fryer: अमेजन पर भारी डिस्काउंट, ₹5000 से भी कम में मिल रहे एयर फ्रायर, फटाफट करें ऑर्डर  

Honor 200 Lite में 4,500 mAh की बैटरी और मैजिक ओएस 7.2 पर चलने वाला एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Honor 200 Lite ऐसी ही कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस के स्‍पेसिफिकेशन के बारें में अधिकतर जानकारी को सीक्रेट ही रखा है। इसलिए इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा कि यह फोन कैसा होगा। 

ये भी पढ़ेः-  jio का धामकेदार ऑफर: 50 दिनों तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट, जानें किन्हें मिलेगा ऑफर का लाभ    

5379487