SmartPhone खरीदना का है प्लान?: ₹6,000 में मिलने वाले ये 5 फोन जरूर देखें, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Best Smartphones Under ₹6000: क्या आप अपने लिए कोई अच्छा स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं? यदि हां.. तो आपके लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस समय सैमसंग, मोटोरोला, रेडमी, पोको जैसे टॉप ब्रांड के फोन पर बड़ी छूट मिल रही है।
इस छूट के तहत आप मात्र ₹6,000 की शुरुआती कीमत पर एक धांसू फोन खरीद सकते हैं। दिलचस्प बात है कि यह फोन शानदार 50MP कैमरा के साथ आते है। इतना ही नहीं, इनमें दमदार प्रोसेसर भी है, जो इन्हें एक आकर्षक डील बनाता है। तो चलिए अब बिना देरी किए फटाफट इन हैंडसेट के बारें में विस्तार से जानते हैं।
1. Samsung Galaxy M05
Samsung Galaxy M05 (Mint Green, 4GB RAM, 64GB Storage) सिर्फ ₹6,498 में एक शानदार डील है। इसमें बड़ा 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले है जो आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे शानदार फोटो और वीडियो लिए जा सकते हैं।
यह फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है (चार्जर बॉक्स में नहीं है)। इसमें Android 14 आधारित One UI Core 6.0 और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 4GB RAM को RAM Plus के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। Samsung इस फोन के साथ 2 Android OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करता है।
ये भी पढ़े-ः 75 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले वाला TV लाया पॉपुलर ब्रांड: AI-सर्च और इंटरैक्टिव लर्निंग ऐप्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास
2. Redmi A3X
Redmi A3X (Olive Green, 3GB RAM, 64GB Storage) अमेजन पर सिर्फ 40% छूट के साथ ₹6,039 में मिल रहा है। यह बजट में परफॉर्मेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन देता है। इसमें हाई परफॉर्मेंस ऑक्टा-कोर चिपसेट है और 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन में 6GB तक RAM (3GB वर्चुअल RAM सहित) और 64GB स्टोरेज है। इसमें 8MP का AI डुअल कैमरा Google Lens, पोर्ट्रेट मोड और क्लासिक फिल्म फिल्टर्स के साथ है, साथ में 5MP फ्रंट कैमरा भी है। 5000mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जर बॉक्स में मिलता है। फोन में USB Type-C पोर्ट, 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए डेडिकेटेड माइक्रोSD स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह Android 14 पर चलता है।
3. POCO C61
POCO C61 (Mystical Green 4GB RAM 64GB ROM) स्मार्टफोन अमेजन से अभी 34% छूट के बाद ₹5,899 में खरीदा जा सकता है। इसमें MediaTek Helio G36 हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर और 6.71" HD+ स्क्रीन है। यह 90Hz डॉट डिस्प्ले, 500nits पीक ब्राइटनेस , 180Hz टच सैंपलिंग रेटऔर GG3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में 4GB वर्चुअल RAM सहित 8GB तक RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में Google लेंस, पोर्ट्रेट मोड और क्लासिक फ़िल्म फ़िल्टर के साथ 8MP AI डुअल कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh(typ) बैटरी और USB टाइप-C के साथ इन-बॉक्स में 10W चार्जर दिया गया है।
ये भी पढ़े-ः Noise Buds VS601: ट्रांसपेरेंट डिजाइन और 50 घंटे तक का प्लेटाइम के साथ धांसू ईयरबड्स लॉन्च, कीमत इतनी
4. realme NARZO N61
realme Narzo N61 (Voyage Blue, 4GB RAM, 64GB Storage) एक स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत अमेजन लिमिटेड डील में ₹7,498 है। इसमें 90Hz का Eye Comfort डिस्प्ले मिलता है जो आंखों को आराम देता है, और यह IP54 रेटिंग के साथ डस्ट वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
फोन Android 14 पर चलता है और इसमें 1.8GHz स्पीड वाला MediaTek Helio प्रोसेसर है। realme का दावा है कि यह फोन 48 महीनों तक स्मूद परफॉर्मेंस देगा। बॉक्स में चार्जर शामिल है, जिससे अलग से खरीदने की जरूरत नहीं है।
5. Lava O3
Lava O3 (Glossy White, 3GB RAM, 64GB Storage) एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत अमेजन लिमिटेड डील में ₹5,798 है। इसमें 6.75 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले है जो अच्छे विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 60Hz रिफ्रेश रेट और 1600x720 रेजोल्यूशन के साथ आता है।
फोन में 13MP का AI रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। 5000mAh बैटरी और Type-C पोर्ट के साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 3GB RAM के साथ आता है, जिसे RAM एक्सपेंशन फीचर से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक और अननोन कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बॉक्स में चार्जर और फोन कवर भी शामिल है।
