Holi Offer: एक झटके में औंधे मुंह गिरे iPhone 15 के दाम, 65 हजार से कम में खऱीदने का सुनहरा मौका

Apple iPhone 15 massive price cut: Buy it under Rs 65,000 on Flipkart
X
Holi Offer: एक झटके में औंधे मुंह गिरे iPhone 15 के दाम, 65 हजार से कम में खऱीदने का सुनहरा मौका।
Holi Offer: Flipkart पर इस समय Apple iPhone 15 को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।  यूजर्स इस शानदार फोन को अभी 65 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं।

Holi Offer: भारत में त्यौहारी सीजन शुरु होते ही सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म अपनी सेल और डिस्काउंट डील का पिटारा खोल देते हैं। होली स्पेशल ऑफर के तहत प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इस समय Apple iPhone 15 को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।

यदि आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं या लंबे वक्त से आईफोन खरीदने के लिए किसी अच्छी सेल का इंतजार कर रहे थे, तो इस सेल में उपलब्ध iPhone 15 आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हो सकता है। आइए अब सेल में मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट प्राइस के बारें मे विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy F06 5G भारत में लॉन्च: मात्र ₹9,999 मिलेगा 50Mp कैमरा, 4 साल तक नया रहने वाला फोन

Apple iPhone 15 का ऑफर प्राइस
एप्पल ने iPhone 15 सीरीज के साथ साल 2023 में Pro मॉडल को 69,900 रुपए की कीमत पर भारत में पेश किया था। अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर मात्र 64,999 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर ग्राहक डिवाइस पर 2000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का फायदा ले सकते है। यह डील अभी केवल 128 जीबी वैरिएंट के लिए है। इसके अलावा फोन पर ट्रेड इन ऑफर के चलते यूजर्स अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः सोलर चार्जिंग वाली रग्ड स्मार्टवॉच लाया Garmin: पूरे 110 दिनों की बैटरी के साथ मिलेंगे ढेरों हेल्थ फीचर्स; जानें कीमत

Apple iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 में 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का लचीला AMOLED LTPO डिस्प्ले है, फोन 3Nm A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है, साथ ही 8GB LPDDR5 RAM और 1TB तक की स्टोरेज क्षमता है। यह फ़ोन 16e के लगभग बराबर है।

फ़ोन में 3 कैमरे हैं, एक 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, एक 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 12 मेगापिक्सेल का तीसरा लेंस जिसमें डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन है। सेल्फी के लिए, फ़ोन में बेहतर सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story