Moto ला रहा हीरे से जड़ा लक्जरी स्मार्टफोन और Buds Loop: 1 सितंबर को भारत में होंगे लॉन्च, जानें खासियत

Motorola Razr 60 Buds Loop Brilliant Collection Launch in India on September 1 With Swarovski Crystals
X

Moto ला रहा हीरे से जड़ा लक्जरी स्मार्टफोन और Buds Loop।

मोटोरोला भारत में हीरे से जड़ा फोन Razr 60 और Buds Loop को 1 सिंतबर को लॉन्च करने जा रही है। जानिए इस लक्जरी डिजाइन वाले मोबाइल और ईयरबड्स की खासियत।

मोटोरोला ( Motorola) भारतीय बाजार में नया लक्जरी स्मार्टफोन और ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह स्वारोवस्की क्रिस्टल (Swarovski Crystals) से सजा Motorola Razr 60 फोन और Buds Loop ईरबड्स के Brilliant Collection को भारतीय बाजार में 1 सितंबर को लॉन्च करेगा।

इनकी खासियत इनका किस्टल (हीरे) से जड़ा लक्जरी डिजाइन है, जो इन्हें काफी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। बता दें, कंपनी इन्हें पहले ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश कर चुकी है। चलिए अब भारत में आने वाले लक्जरी स्मार्टफोन और ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानें।

Motorola Razr 60 फोन और Buds Loop की लॉन्च टाइमलाइन:

कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि मोटोरोला रेज़र 60 और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजे मोटो बड्स लूप को भारत में 1 सितंबर को लॉन्च किए जाएगा। एक नई माइक्रोसाइट के अनुसार, ये डिवाइसेज देश में Flipkart के बेच जाएंगे। ये दोनों प्रोडक्ट्स 'पैंटोन आइस मेल्ट' कलरवे में आएंगे, जिसमें ग्लोबल वेरिएंट्स की तरह ही स्वारोवस्की क्रिस्टल्स की सजावट होगी।

कंपनी पहले ही कुछ ग्लोबल बाज़ारों में यह 'ब्रिलियंट कलेक्शन' के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर चुकी है। टीजर इमेज से संकेत मिलता है कि भारतीय वेरिएंट्स भी ग्लोबल वर्ज़न जैसे ही पैंटोन आइस मेल्ट शेड में पेश किए जाएंगे। लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि 1 सितंबर को लॉन्च के दौरान की जाएगी

Motorola Razr 60 की कीमत

भारत में मोटोरोला रेज़र 60 के बेस वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत 49,999 रुपये है। यह तीन अलग-अलग फ़िनिश वाले रंगों में उपलब्ध है, जिनमें फ़ैब्रिक जैसी फ़िनिश वाला पैनटोन जिब्राल्टर सी, मार्बल जैसे बैक वाला पैनटोन लाइटेस्ट स्काई और वेगन लेदर पैनल वाला पैनटोन स्प्रिंग बड शामिल हैं।

Motorola Razr 60 के फीचर्स

भारत में, मोटोरोला रेज़र 60 के ब्रिलियंट कलेक्शन वर्जन के मौजूदा मॉडल जैसे ही फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400X चिपसेट और 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी होने की संभावना है। इसमें 6.9 इंच का pOLED LTPO मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले, 3.63 इंच की pOLED कवर स्क्रीन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा भी हो सकता है।

Motorola Buds Loop की कीमत और फीचर्स

मोटो बड्स लूप के स्वारोवस्की क्रिस्टल्स वर्जन में भी स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स आने की उम्मीद है, जिसे पैनटोन फ्रेंच ओक शेड के लिए चुनिंदा वैश्विक बाजारों में $299 (लगभग 26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। बोस-ट्यून्ड ओपन-ईयर ईयरबड्स 37 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ और क्रिस्टलटॉक एआई के साथ-साथ मोटो एआई फीचर्स के सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story