Moto ला रहा हीरे से जड़ा लक्जरी स्मार्टफोन और Buds Loop: 1 सितंबर को भारत में होंगे लॉन्च, जानें खासियत

Moto ला रहा हीरे से जड़ा लक्जरी स्मार्टफोन और Buds Loop।
मोटोरोला ( Motorola) भारतीय बाजार में नया लक्जरी स्मार्टफोन और ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह स्वारोवस्की क्रिस्टल (Swarovski Crystals) से सजा Motorola Razr 60 फोन और Buds Loop ईरबड्स के Brilliant Collection को भारतीय बाजार में 1 सितंबर को लॉन्च करेगा।
इनकी खासियत इनका किस्टल (हीरे) से जड़ा लक्जरी डिजाइन है, जो इन्हें काफी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। बता दें, कंपनी इन्हें पहले ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश कर चुकी है। चलिए अब भारत में आने वाले लक्जरी स्मार्टफोन और ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानें।
Motorola Razr 60 फोन और Buds Loop की लॉन्च टाइमलाइन:
कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि मोटोरोला रेज़र 60 और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजे मोटो बड्स लूप को भारत में 1 सितंबर को लॉन्च किए जाएगा। एक नई माइक्रोसाइट के अनुसार, ये डिवाइसेज देश में Flipkart के बेच जाएंगे। ये दोनों प्रोडक्ट्स 'पैंटोन आइस मेल्ट' कलरवे में आएंगे, जिसमें ग्लोबल वेरिएंट्स की तरह ही स्वारोवस्की क्रिस्टल्स की सजावट होगी।
कंपनी पहले ही कुछ ग्लोबल बाज़ारों में यह 'ब्रिलियंट कलेक्शन' के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर चुकी है। टीजर इमेज से संकेत मिलता है कि भारतीय वेरिएंट्स भी ग्लोबल वर्ज़न जैसे ही पैंटोन आइस मेल्ट शेड में पेश किए जाएंगे। लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि 1 सितंबर को लॉन्च के दौरान की जाएगी
