moto sound flow: मोटो लाया पहला पोर्टेबल स्पीकर, Bose साउंड, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

moto sound flow speaker Launched
CES 2026 में Motorola ने अपना पहला स्टैंडअलोन पोर्टेबल स्पीकर moto sound flow लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर Bose ट्यूनिंग, दमदार साउंड आउटपुट और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो लंबे समय तक म्यूज़िक का मजा देने का दावा करता है। खास बात यह है कि moto sound flow को सिर्फ पार्टी स्पीकर नहीं, बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी डिजाइन किया गया है। स्मार्ट फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट बॉडी के साथ यह स्पीकर यूजर्स को एक नया ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाला है। जानिए इस छोटू स्पीकर की कीमत और फीचर्स।
moto sound flow के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
moto sound flow में Sound by Bose ट्यूनिंग दी गई है और यह 30W का पावरफुल आउटपुट सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड वूफर और ट्वीटर के साथ डुअल पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं, जिससे आवाज़ साफ और बैलेंस्ड रहती है। वोकल्स क्लियर सुनाई देते हैं, हाई फ्रिक्वेंसी शार्प रहती है और तेज़ वॉल्यूम पर भी बास मजबूत बना रहता है। कंपनी ने इसे सिर्फ पार्टी स्पीकर नहीं, बल्कि घर में रोज़ाना म्यूज़िक सुनने के लिए भी तैयार किया है।
बड़ी बैटरी और मजबूत डिज़ाइन
इस पोर्टेबल स्पीकर में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक म्यूज़िक प्लेबैक का दावा करती है और बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, moto sound flow को IP67 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। ऐसे में इसे आउटडोर, ट्रैवल या पानी के पास भी बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें ट्विल-टेक्सचर्ड फैब्रिक फिनिश दी गई है और यह दो प्रीमियम रंगों- PANTONE Carbon और PANTONE Warm Taupe में उपलब्ध होगा।
स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी
moto sound flow की सबसे बड़ी खासियत इसका Ultra-Wideband (UWB) टेक्नोलॉजी सपोर्ट है। कम्पैटिबल फोन पास आते ही यह बिना मैन्युअल पेयरिंग के चल रहा म्यूज़िक या कॉल अपने आप स्पीकर पर ट्रांसफर कर सकता है। अगर दो स्पीकर्स एक साथ इस्तेमाल किए जाएं, तो Dynamic Stereo फीचर फोन की पोज़िशन के अनुसार लेफ्ट और राइट चैनल को एडजस्ट करता है, जिससे स्टेरियो साउंड एक्सपीरियंस बना रहता है।
इसके साथ मिलने वाला moto sound flow ऐप कई स्मार्ट फीचर्स देता है। Quick Switch फीचर जेस्चर के ज़रिए फोन या moto buds से ऑडियो ट्रांसफर करने की सुविधा देता है, जबकि RoomShift फीचर UWB-सपोर्टेड फोन के साथ एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते समय ऑडियो को अपने आप नज़दीकी स्पीकर पर शिफ्ट कर देता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi (होम स्ट्रीमिंग के लिए) और Bluetooth 5 (ऑन-द-गो इस्तेमाल के लिए) का सपोर्ट दिया गया है। moto sound flow की कीमत €199 से शुरू होती है और आने वाले हफ्तों में इसे यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक क्षेत्रों में लॉन्च किया जाएगा।
