Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: मोटोरोला ने लॉन्च किए दो तगड़े स्मार्टफोन: जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto G86 5G, Moto G86 Power 5G: मोटोरोला ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये दोनों डिवाइस प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं और इन्हें खासतौर पर धूल और पानी से सुरक्षा देने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। साथ ही, ये फोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी के साथ आते हैं।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: डिस्प्ले और डिजाइन
दोनों फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ 10-बिट कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2712×1220 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: प्रोसेसर और स्टोरेज
इन स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। फोन में 8GB या 12GB LPDDR4x RAM और 128GB / 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह डिवाइस Android 15 पर आधारित है और कंपनी 2 साल के OS अपडेट व 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: बैटरी और चार्जिंग
G86 5G में 5200mAh की बैटरी है, जबकि Moto G86 Power 5G में 6720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों ही डिवाइस 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: कैमरा सेटअप
दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का 118° अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, Beidou, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं।
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: डाइमेंशन और वजन
- Moto G86 5G: 161.21 x 74.74 x 7.87 मिमी, वजन 185 ग्राम
- Moto G86 Power 5G: 161.21 x 74.74 x 8.65 मिमी, वजन 198 ग्राम
Moto G86 5G और Moto G86 Power 5G: कीमत और उपलब्धता
- Moto G86 5G (8GB + 256GB): £280.00 यूरो (लगभग ₹32,169)
- Moto G86 Power 5G (8GB + 512GB): £299.99 यूरो (लगभग ₹34,471)
ये स्मार्टफोन फिलहाल यूके और यूरोप के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कलर ऑप्शंस में पैनटोन कॉस्मिक स्काई, पैनटोन क्राइसेन्थेमम, पैनटोन गोल्डन साइप्रस और पैनटोन स्पेलबाउंड शामिल हैं।
