motorola लाया दो सस्ते फोन: 108MP कैमरा , 5200mAh बैटरी के साथ मिलेगी मिलिट्री-ग्रेड मजबूती, देखिए पूरी डिटेल्स

Moto G67 and Moto G77 Launched
X

 Moto G67 and Moto G77 Launched 

Motorola ने चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में Moto G77 और G67 लॉन्च किए हैं। जानिए 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती, कीमत और फीचर्स।

Motorola ने बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G77 और Moto G67 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन्स में प्रीमियम फीचर्स को किफायती कीमत पर पेश किया है। 108MP का दमदार कैमरा, 5200mAh की बड़ी बैटरी, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और MIL-STD मिलिट्री-ग्रेड मजबूती जैसे फीचर्स के साथ ये फोन उन यूज़र्स को टारगेट करते हैं, जो कम बजट में ज्यादा परफॉर्मेंस और मजबूत डिजाइन चाहते हैं। आइए जानते हैं Motorola के इन नए फोन्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स।

Moto G77 के स्पेसिफिकेशन्स और खासियत

Moto G77 को इन दोनों में ज़्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। Motorola ने इस फोन में खासतौर पर डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी पर ज़ोर दिया है। इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। आउटडोर इस्तेमाल के लिए यह स्क्रीन 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है।

Moto G77 में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो 3x लॉसलेस ज़ूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB / 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। पावर के लिए 5200mAh बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

ड्यूरेबिलिटी और कीमत

फोन में IP64 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस), MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और फ्रंट में Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। Moto G77 को Pantone Shaded Spruce और Black Olive कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। यूके में इसकी कीमत £250 रखी गई है।

Moto G67 के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G67, Moto G77 का एक ज़्यादा बजट-फ्रेंडली वर्जन है। इसमें भी 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलता है। पावर के लिए 5200mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी रेटिंग यहां भी दी गई है।

परफॉर्मेंस और कैमरा

Moto G67 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB / 6GB RAM ऑप्शन्स के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP Sony Lytia 600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इस फोन की वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग थोड़ी कम होकर IP63 है।

Moto G67 की कीमत को कम रखने के लिए कुछ फीचर्स में कटौती की गई है। यूके में इसकी कीमत £200 रखी गई है। यह स्मार्टफोन Pantone Arctic Seal और Nile कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story