Motorola लाया सबसे पतला स्मार्टफोन: मिलेंगे तीन 50MP कैमरा, 12GB रैम, वॉटरप्रूफ बॉडी; कीमत उड़ा देगी होश

Ultra Thin Phone Motorola Edge 70 Launch
X

सबसे पतला फोन Motorola Edge 70 लॉन्च हुआ।

Motorola Edge 70 ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन में स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ तीन 50MP कैमरा, 12GB रैम, वॉटरप्रूफ बॉडी जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Motorola Edge 70 को बुधवार को कुछ चुनिंदा ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया गया है। Edge सीरीज का यह नया मॉडल तीन कलर वेरिएंट्स में आता है और इसका डिज़ाइन पतला और हल्का है। Motorola Edge 70 की मोटाई 5.99mm और वजन 159 ग्राम है, जो इसे iPhone Air और Galaxy S25 Edge जैसे स्मार्टफ़ोन के समान स्टाइलिश प्रोफ़ाइल देता है। यह Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर चलता है और इसमें 12GB RAM है।

Motorola Edge 70 में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले है और यह 50 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में 4,800mAh का सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 70 की कीमत

Motorola Edge 70 की कीमत यूके में GBP 700 (लगभग ₹80,000) है। यह Pantone Bronze Green, Pantone Lily Pad और Gadget Grey कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। यह यूरोप और मध्य पूर्व में EUR 799 (लगभग ₹81,000) से शुरू होकर उपलब्ध होगा। Motorola ने पुष्टि की है कि Motorola Edge 70 जल्द ही दुनिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 70 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Motorola Edge 70 एक स्लिम और हल्का स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई 5.99mm और वजन 159g है। इसमें Dual SIM (Nano + eSIM) सपोर्ट, Android 16, और सुरक्षा अपडेट जून 2031 तक मिलते हैं। 6.67-इंच का pOLED सुपर HD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 300Hz टच सैंपलिंग और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी OIS और 50MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा, साथ ही 50MP फ्रंट कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, Bluetooth, GPS, NFC, USB-C और Wi-Fi 6E हैं।

Motorola Edge 70 में डुअल स्टेरियो स्पीकर, Dolby Atmos, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक और Motorola ThinkShield सुरक्षा है। इसका एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी MIL-STD-810H और IP68+IP69 रेटिंग के साथ मजबूत और वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट है।

4,800mAh बैटरी 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, और वीडियो प्लेबैक 29 घंटे तथा म्यूजिक स्ट्रीमिंग 66 घंटे तक चलती है। भारत में लॉन्च होने पर यह iPhone Air और Galaxy S25 Edge जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन से मुकाबला कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story