Moto ने किया फैंस को हैरान: लेकर आ रहा सबसे पतला Moto X70 Air; iPhone Air को देगा टक्कर

Moto X70 Air
X

सबले पतला फोन Moto X70 Air जल्द हो सकता है लॉन्च।

Moto X70 Air जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्लिम और प्रीमियम डिजाइन के साथ दस्तक देगा, जो लेटेस्ट iPhone Air को टक्कर देगा।

Motorola ने जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto X70 Air को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान कर दिया है। साथ ही लॉन्च से पहले डिवाइस की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे इसका डिजाइन और मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

सामने आई तस्वीरों में फोन को बेहद पतला और हल्के डिजाइन के साथ दिखाया गया है। यह फोन सीधे तौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge और Apple के iPhone Air को टक्कर देने की तैयारी में है।

Moto X70 Air लॉन्च टाइमलाइन

Motorola ने कंफर्म किया है कि Moto X70 Air अक्टूबर के अंत तक चीन में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में फोन को किसी के हाथ में पकड़े हुए दिखाया गया है, जिससे इसके स्लिम प्रोफाइल और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

डिजाइन और बिल्ड

फोन को हरा रंग (Green) और कॉपर कलर के कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है। पावर और वॉल्यूम बटन दाईं तरफ नजर आ रहे हैं। पीछे की ओर एक उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें कम से कम दो सेंसर होने की संभावना है। फोन का डिज़ाइन काफी हल्का और प्रीमियम लग रहा है।

कितना पतला होगा Moto X70 Air?

Motorola ने अभी तक फोन की सटीक मोटाई (thickness) नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह, इसकी मोटाई 5.6mm से 5.8mm के बीच हो सकती है।

तुलना करें तो, Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8mm है। iPhone Air मात्र 5.6mm पतला है , जो अभी तक का सबसे पतला iPhone है। हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Tecno Pova Slim 5G 5.95mm पतला है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Moto X70 Air में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट हो सकता है, जो Qualcomm का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर है। Motorola इस प्रोसेसर का उपयोग करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक है।

हालांकि कुछ अन्य ब्रांड्स जैसे शाओमी , हॉनर और आईक्यू भी अपने लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।

AI फीचर्स की झलक
टीजर में यह भी संकेत दिए गए हैं कि Moto X70 Air में AI capabilities शामिल होंगी। यह संभवतः कैमरा, बैटरी मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस बूस्ट जैसे फीचर्स में दिखाई दे सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story