MOTO G96 5G: पहली सेल में इतना सस्ता मिल रहा 32MP सेल्फी कैमरा फोन, देखें ऑफर-फीचर्स

MOTO G96 5G First Sale
MOTO G96 5G First Sale: अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते अपना नया बजट फोन MOTO G96 5G लॉन्च किया है। अब लॉन्च के बाद पहली बार यह हैंडसेट बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध है। आज यानी 16 जुलाई से फोन की फर्स्ट सेल शुरु हो चुकी है। इसके तहत कंपनी फोन पर कई शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है।
32Mp सेल्फी कैमरा, वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ आने वाला यह फोन ऑफर के साथ मात्र ₹16,999 में खरीदा जा सकता है। इसमें बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स शामिल है। आइए अब MOTO G96 5G के ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Moto G96 5G: पहली सेल ऑफर
Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G96 5G भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है — 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB। इनकी कीमत क्रमशः ₹17,999 और ₹19,999 रखी गई है। हालांकि, इसकी पहली सेल में खास ऑफर के तहत खरीदारों को शानदार छूट दी जा रही है।
पहली सेल ऑफर में ग्राहक इसे ₹1,000 के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ ₹16,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों को 5% का कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और अन्य आकर्षक फाइनेंस विकल्प भी मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Flipkart और Motorola की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Moto G96 5G को चार स्टाइलिश रंगों में पेश किया गया है — Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid, और Greener Pastures।
Moto G96 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto G96 5G में 6.67-इंच का pOLED 3D कर्व्ड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी है, जिससे यह गीले हाथों से भी काम करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए Moto G96 5G में स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, Hi-Res Audio, और Moto Spatial Sound सपोर्ट मौजूद है। यह फोन Android 15 पर चलता है, जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
कैमरा और बैटरी
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर, 8MP का सेकंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
