Moto G86 Power 5G: चार नए कलर्स, 6,720mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ जल्द होगा लॉन्च, डिटेल्स लीक

Moto G86 Power 5G: लेनोवो की सहायक कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपनी फ्लैगशिप G-सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Moto G86 Power 5G हो होगा। हालांकि ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट या अन्य डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है। लेकिन Android Headlines की लेटेस्ट रिपोर्ट में Moto G86 Power 5G के कलर ऑप्शन और अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मोटो इस फोन को 4 शानदार कलर ऑप्शन- क्राइसेंथेमम (हल्का लाल), कॉस्मिक स्काई (बैंगनी), गोल्डन साइप्रेस (ऑलिव ग्रीन) और स्पेलबाउंड (नीला-ग्रे) में पेश करेगा।
खास बात है कि प्रत्येक वेरिंएट के बैक पैनल पर अलग टेक्सचर होगा। फोन के स्पेलबाउंड वेरिएंट में ईको लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि बाकी तीन वेरिएंट्स में टेक्सचर्ड प्लास्टिक दी गई है। वहीं, कॉस्मिक स्काई वेरिएंट का टेक्सचर फैब्रिक फिनिश जैसा है।
मोटो के नए G86 Power फोन में मिलेंगे ये खास फीचर
मोटोराला के नए G86 Power फोन का डिज़ाइन लगभग Moto G86 जैसा ही है, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी होने के कारण यह थोड़ा मोटा और भारी है। इसमें 6.67 इंच की फ्लैट pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2712 x 1220 पिक्सेल रेजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है।
फोन का फ्रेम और बैक पैनल दोनों फ्लैट हैं और कैमरा आइलैंड टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में बिना किसी उभार के दिया गया है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड हैं और फोन के टॉप पर Dolby Atmos की ब्रांडिंग दी गई है। फ्रंट में एक छोटा पंच-होल कैमरा और पतले बेज़ल्स मौजूद हैं।
शानदार कैमरा और 12GB रैम
Moto G86 Power 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन दो रैम विकल्पों- 8GB और 12GB में उपलब्ध होगा। स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB ऑप्शन होंगे, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। फोन Android 15 पर आधारित होगा और इसे दो साल के OS अपडेट और चार साल तक बाय-मंथली सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
कैमरा की बात करें तो, पीछे की तरफ फोन में 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसमें Sony का LYTIA 600 सेंसर, f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट शामिल हैं। इसके साथ 8MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सामने की ओर 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
शक्तिशाली बैटरी और वॉटर प्रूफ बॉडी
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,720mAh बैटरी है, जिसके कारण फोन का वजन 198 ग्राम तक पहुंचता है। इसकी मोटाई 8.65 मिमी है और यह 33W TurboPower चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है। Moto G86 Power 5G को IP68 और IP69 की वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है, साथ ही यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ ड्रॉप रेसिस्टेंट भी है।
अन्य फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट, Bluetooth 5.4, और क्षेत्र के अनुसार सिंगल या डुअल सिम विकल्प शामिल हैं।मोटोरोला ने अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, Moto G86 5G के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि दोनों मॉडल्स एक साथ लॉन्च हो सकते हैं।
