Moto G67 Power 5G: 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा फोन ₹14,999 में भारत में लॉन्च, 3 साल तक मिलेगा OS अपेडट

Moto G67 Power 5G  Launch in india under 15000
X

Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च हुआ।  

Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन में 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ कंपनी ने 3 साल तक OS अपेडट देने का वादा किया है। जानिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस है। इसमें 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। सामने की तरफ, इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है।

इसके अलावा फोन में Gemini AI वॉयस असिस्टेंट, 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 24GB तक की रैम मिलती है। जानिए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

Moto G67 Power 5G की कीमत और उपलब्धता

भारत में Moto G67 Power 5G की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि बेस वेरिएंट (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगा, जो बाद में उपलब्ध होगा। एक शुरुआती ऑफर के तहत, फोन के बेस वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह हैंडसेट 12 नवंबर को कंपनी की ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Moto G67 Power 5G को Pantone Parachute Purple, Pantone Blue Curacao, और Pantone Cilantro रंगों में पेश किया जाएगा।

Moto G67 Power 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Moto G67 Power 5G एक ड्यूल-SIM फोन है जो Android 15-बेस्ड Hello UX पर चलता है। कंपनी इसके लिए एक OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है। इसमें 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 391ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो, और 85.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट और Corning Gorilla 7i प्रोटेक्शन भी है। Motorola का दावा है कि इसका नया G सीरीज़ फोन MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इसमें Qualcomm का 4nm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है, जो 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड के साथ आता है, और Adreno GPU के साथ जुड़ा है। हैंडसेट में 8GB RAM है, जिसे RAM Boost 4.0 के जरिए 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। साथ ही, इसमें Google का Gemini AI वॉयस असिस्टेंट भी है।

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए, Moto G67 Power 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन कैमरा (f/1.8 एपरचर), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2 एपरचर), और "टू-इन-वन फ्लिकर" कैमरा है। सामने की तरफ, इसमें 32 मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा है। नया Moto G67 Power 5G फुल-HD वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें Dual Capture, Timelapse, Slow Motion और Audio Zoom जैसे मोड्स हैं।

Moto G67 Power 5G में प्रॉक्सिमिटी सेंसन, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसन, जाइरोस्कोप, SAR सेंसन, और ई-कंपस जैसे सेंसर भी हैं। इसमें 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, और BeiDou जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट में IP64 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है। इसके रियर पैनल पर Vegan Leather फिनिश दी गई है।

यह 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है, जिसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। Moto G67 Power 5G का दावा है कि यह 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 28 घंटे की वेब ब्राउज़िंग, और 49 घंटे तक कॉलिंग बैकअप प्रदान कर सकता है। इसका आकार 166.23×76.5×8.6 मिमी है और इसका वजन लगभग 210 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story