Moto G67 Power 5G: इतनी कीमत में होगा लॉन्च, मिलेगी 8GB रैम, 50MP AI कैमरा, 7,000mAh दमदार बैटरी

Moto G67 Power 5G Launching Today
X

Moto G67 Power 5G Launching Today

Moto G67 Power 5G भारत में आज दोहपर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 8GB रैम, 50MP AI कैमरा के साथ 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। जानिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

Moto G67 Power 5G: मोटोरोला भारतीय मार्केट में आज (5 नंवबर 2025) को एक नया बजट फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम Moto G67 Power 5G है, जिसे आज दोपहर 1 बजे इंडिया में पेश किया जाएगा। यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। फोन में शानदार 50MP AI कैमरा के साथ 8GB रैम मिलेगी।

पावर के लिए हैंडसेट में 7,000mAh की दमदार बैटरी रहेगी। फोन स्नैपड्रैगन 7s जन 2 चिपसेट से लैस होगा। आइए अब इसका इंडिया प्राइस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालें।

Moto G67 Power 5G की लॉन्च डिटेल्स

Moto G67 Power 5G फोन भारत में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस फोन का लॉन्च लाइवस्ट्रीम मोटोरोला के यूट्यूब चैनल पर अभी तक नहीं किया गया है।

साथ ही मोटो G67 पावर 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, फिर भी इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मोटोरोला इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं।

Moto G67 Power 5G की अपेक्षित कीमत और उपलब्धता

मोटो G67 पावर 5G की कीमत भारत में अभी तक पता नहीं चली है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन पैंटोन पैराशूट पर्पल, पैंटोन ब्लू क्यूरासाओ और पैंटोन सिलांट्रो रंगों में उपलब्ध होगा।

Moto G67 Power 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (अपेक्षित)

मोटो G67 पावर 5G एक ड्यूल-SIM हैंडसेट होगा, जो एंड्रॉइड 15 आधारित Hello UX के साथ आएगा। कंपनी ने यह वादा किया है कि फोन को Android 16 का अपडेट मिलेगा। इसमें 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 391ppi पिक्सल डेनसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 7i ड्रॉप और स्क्रैच प्रोटेक्शन के साथ आएगा। यह फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश प्रोटेक्शन के साथ होगा। इसके अलावा इसमें प्लास्टिक फ्रेम और वेगन लेदर बॉडी होगी।

मोटो G67 पावर 5G में Qualcomm का ऑक्टा कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s जन 2 चिपसेट होगा, जिसमें 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड मिलेगी। यह चिपसेट 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। RAM को 24GB तक RAM बूस्ट के साथ एक्सपेंड किया जा सकेगा। इसमें Smart Connect, तीन अंगुलियों से स्क्रीनशॉट, फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए दो बार चॉप, कैमरा खोलने के लिए ट्विस्ट और Family Space 3.0 जैसे फीचर्स भी होंगे।

कैमरा

मोटो G67 पावर 5G में AI फोटो एन्हांसमेंट इंजन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल (f/1.8) का Sony LYT-600 प्राइमरी शूटर, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-इन-1 फ्लिकर कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (f/2.2) का सेल्फी कैमरा होगा, जो होल-पंच कटआउट में स्थित होगा। फोन के सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होंगे। इसमें Dual Capture, Night Vision और Google Lens का भी सपोर्ट होगा।

बैटरी और चार्जिंग
इसमें 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 58 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसके साथ 30W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सुरक्षा के लिए भी होगा। इसके अलावा, मोटो G67 पावर 5G में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story