Moto G57 Power: 24 नवंबर को भारत में होगा फोन, मिलेगी 7000mAh बैटरी, 8GB रैम, और 3 साल तक OS अपेडट

Moto G57 Power भारत में 24 नवंबर को लॉन्च होगा।
Moto G57 Power Launched Date: मोटोरोला भारतीय बाजार में अपना नया बजट पावरहाउस Moto G57 Power को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह हैंडसेट 24 नवंबर को पेश किया जाएगा। फोन में दमदार 7000mAh की विशाल बैटरी, 8GB रैम और लंबे समय तक सुरक्षित रहने के लिए 3 साल तक के OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के साथ यह फोन पावर-यूज़र्स के लिए खास साबित हो सकता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का Sony कैमरा भी मिलेगा। आइए अब इसके फीचर्स और कीमत जानें।
Moto G57 Power का टीजर
मोटोरोला ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि Moto G57 Power फोन भारत में 24 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन को प्रमोशन टीजर पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फोन की बड़ी बैटरी कैपेसिटी और अन्य मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है। हालांकि कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन टीज़र से इसके कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 SoC से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, इस मॉडल में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है। आगे की तरफ, आपको 6.72-इंच का लंबा LCD पैनल मिलता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 8MP का सेल्फी शूटर और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रदान करता है। वहीं, रियर में 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर है।
अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में एंड्रॉइड 16 OS, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग वाले स्टीरियो स्पीकर और 3 साल के सुरक्षा अपडेट शामिल हैं। टीज़र्स को देखें तो, Moto G57 Power कई रंग विकल्पों में लॉन्च होगा, जिनमें पैनटोन रेगाटा, पैनटोन कॉर्सेयर और पैनटोन फ्लुइडिटी शामिल हैं। कंपनी का अगला बजट फोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
