₹12,999 में Moto G57 Power लॉन्च: 7000mah बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB रैम से है लैस, एक बार चार्ज पर चलेगा 3 दिन

Moto G57 Power  Launch in india at 12,999 rs
X

Moto G57 Power भारत में 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ।

Moto G57 Power 5G भारत में सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत ₹12,999 है, जो 7,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से लैस है।

मोटोरोला ने आखिरकार अपना नया बजट 5जी स्मार्टफोन Moto G57 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री लेवल हैंडसेट दमदार फीचर्स से लैस है। यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है , जो कम दाम में प्रीमियम फीचर्स का लुफ्त उठाना चाहते हैं। डिवाइस में पावरफुल 7,000mAh की बैटरी लगी है जो 3 दिन तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है। इसमें 30W टर्बोपावर फ़ास्ट चार्जिंग भी है।

नए मोटोरोला हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसमें 6.72-इंच का LCD पैनल है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 391ppi, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। चलिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल जानें।

Moto G57 Power 5G की भारत में कीमत

Moto G57 Power 5G भारत में सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत ₹14,999 रखी गई है। लेकिन शुरुआती लॉन्च ऑफ़र के तहत यह हैंडसेट ₹12,999 की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा।

इस ऑफ़र के तहत SBI और Axis बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर आपको ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, पुराने फोन के एक्सचेंज पर अतिरिक्त ₹1,000 की छूट भी दी जा रही है। सीमित अवधि के विशेष लॉन्च ऑफ़र के तहत ₹1,000 की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।

इस प्रकार, सभी ऑफ़र्स को मिलाकर ग्राहक इस फोन को लगभग ₹2,000 की कुल बचत के साथ खरीद सकते हैं। फोन 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेल चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Moto G57 Power को पैनटोन रेगाटा, पैनटोन फ्लुइडिटी और पैनटोन कॉर्सेयर रंगों में खरीदा जा सकेगा।

Moto G57 Power 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto G57 Power 5G में 6.7 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और इसे Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्ट किया गया है और बैक साइड पर वेगन लेदर फिनिश दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 6s Gen 4 4nm प्रोसेसर है, जिसमें 4x A78 (2.4GHz) और 4x A55 (1.8GHz) Kryo CPU कोर शामिल हैं, और यह Adreno GPU के साथ लैस है।

फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डुअल सिम (nano + nano) सपोर्ट करता है और Android 16 पर चलता है, जिसमें 1 OS अपडेट और 3 साल तक SMR सुरक्षा अपडेट का वादा शामिल है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT-600 सेंसर वाला रियर कैमरा है, जिसकी अपर्चर f/1.8 है और इसमें LED फ्लैश है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर, फ्लिकर डिटेक्टर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प है। फ्रंट में 8MP का कैमरा है, जिसकी अपर्चर f/2.2 है और यह भी 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है।

सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। ऑडियो अनुभव के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, स्टिरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं।

बैटरी और अन्य डिटेल्स

Moto G57 Power 5G धूल और पानी प्रतिरोधी (IP64) है और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन के डाइमेंशन्स 166.23 x 76.50 x 8.60 mm हैं और वजन 210 ग्राम है। नेटवर्क सपोर्ट में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB Type-C शामिल हैं। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लगभग 3 दिन की बैटरी लाइफ का वादा करती है। साथ ही, 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story