moto g57 और moto g57 Power लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत

Moto g57 और g57 Power लॉन्च हुए।
मोटोरोला ने अपने G सीरीज लाइनअप में दो नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन्स moto g57 और moto g57 Power लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट से लैस हैं।
moto g57 में 5200mAh की बैटरी है। वहीं, moto g57 Power में 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ 50MP का Sony LYT-600 मुख्य कैमरा दिया गया है।
moto g57 और moto g57 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में 6.72-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और अधिकतम ब्राइटनेस 1050 निट्स तक है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है, एक पंच-होल कटआउट के साथ। पीछे की तरफ, दोनों मॉडल में Sony LYT-600 सेंसर (1/1.95″) और f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है।
ये फोन Android 16 पर चलते हैं और 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। ये डुअल सिम (1 नैनो सिम + 1 eSIM) सपोर्ट करते हैं और इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इनमें 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस साउंड भी है।
दोनों मॉडल धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त हैं और ज़्यादा टिकाऊपन के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। मोटो G57 में 5200mAh की बैटरी है, जबकि G57 पावर में 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। दोनों ही 30W टर्बोपावर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। G57 पावर का माप 166.23 x 76.50 x 8.60 मिमी और वज़न 210 ग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
मोटो G57 पैनटोन रेगाटा, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन कॉर्सएयर और पैनटोन फ्लुइडिटी रंगों में उपलब्ध है। इसकी कीमत €249 (USD 285) है और यह अब मध्य पूर्व में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
मोटो G57 पावर पैनटोन मेटियोराइट, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन कॉर्सएयर और पैनटोन रेगाटा रंगों में उपलब्ध है। इसकी कीमत €279 (USD 320) है और यह अब यूरोप में उपलब्ध है।
