Moto G36: सस्ते दाम में जल्द लॉन्च होगा 32MP सेल्फी कैमरा फोन, मिलेगी 6,790mAh बैटरी और दमदार फीचर्स

Moto G36
मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन Moto G36 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन को हाल ही में एक रेग्युलेटरी वेबसाइट पर देखा गया है। जहां इसके मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।
लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G36 में 6.72-इंच का डिस्प्ले और 6,790mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा की जानकारी भी सामने आई है। यह फोन पिछले साल आए Moto G35 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।
Moto G36 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Moto G36 को TENAA सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर XT2533-4 के तहत लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन 6.72-इंच के TFT डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस कोर फ्रीक्वेंसी 2.4GHz बताई गई है। यह फोन कई रैम विकल्पों के साथ आ सकता है, जिनमें 4GB, 8GB, 12GB और 16GB शामिल हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB से लेकर 512GB तक के ऑप्शन मिल सकते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G36 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6,790mAh की बैटरी होगी, जिसे कंपनी मार्केटिंग में 7,000mAh के रूप में पेश कर सकती है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस पर्पल शेड में देखा गया है।
सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा, डिवाइस के डायमेंशन्स 166.3×76.5×8.7mm हैं और इसका वजन करीब 210 ग्राम होगा। यह फोन अपने पावरफुल फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ मिड-रेंज बजट सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।
