Moto G Power (2026) लॉन्च: 5200mAh बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा, 8GB रैम के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

Moto G Power (2026) Launched with 32MP front camera
Moto G Power (2026) को मंगलवार को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया। यह Moto G Power (2025) का सक्सेसर है और इसमें कुछ छोटे-मोटे अपग्रेड्स देखने को मिलते है। इसमें पिछले मॉडल की तरह ही MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और बैटरी स्पेसिफिकेशन भी लगभग समान हैं। फोन में शानदार 32MP फ्रंट कैमरा, Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स और 5,200mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जानिए कीमत।
Moto G Power (2026) की कीमत और उपलब्धता
Moto G Power (2026) को कनाडा और अमेरिका में पेश किया गया है। अमेरिका में इसकी कीमत $299.99 (लगभग ₹27,100) और कनाडा में CAD 449.99 (लगभग ₹29,550) रखी गई है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। यह Evening Blue और Pure Cashmere कलर ऑप्शन में आएगा। दोनों ही बाजारों में यह फोन 8 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ पार्टनर ई-कॉमर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Moto G Power (2026) के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Power (2026) में 6.8-इंच का फुल HD+ (2388 × 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें हाई ब्राइटनेस मोड भी है, जो ब्राइटनेस को 1,000 निट्स तक ले जा सकता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 16 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है।
कैमरा सेक्शन में Moto G Power (2026) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा में Auto Night Vision, Portrait Mode, Auto Smile Capture और Shot Optimisation जैसे कई AI फीचर्स मिलते हैं।
फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, NFC सपोर्ट, FM रेडियो और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
