₹1,299 में आई धाकड़ स्मार्टवॉच: 2 इंच से बड़ी डिस्प्ले, कई हेल्थ फीचर्स, फुल चार्ज पर चलेगी 12 दिन

Lyne Lancer 19 Pro Smartwatch Launched india under 1,299 rs
X

Lyne Lancer 19 Pro Smartwatch भारत में 1,299 रुपए में लॉन्च हुई। 

Lyne Lancer 19 Pro स्मार्टवॉच भारत में ₹1,299 में लॉन्च की गई है, जिसमें 2.01-इंच डिस्प्ले, Bluetooth कॉलिंग, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, और 12 दिन की लंबी बैटरी लाइफ जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।

टेक ब्रांड Lyne Originals ने भारत में अपना नई फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच Lyne Lancer 19 Pro को लॉन्च किया है। इस नए वियरेबल में 2.01-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूज़र्स अपने कनेक्टेड स्मार्टफोन के ज़रिए सीधे कलाई से कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं।

साथ ही, Lyne Lancer 19 Pro में हार्ट रेट और SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटरिंग की सुविधा दी गई है। इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज पर 12 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

Lyne Lancer 19 Pro की भारत में कीमत

Lyne Lancer 19 Pro की कीमत भारत में ₹1,299 रखी गई है। यह देशभर के प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फिलहाल यह स्मार्टवॉच Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लिस्ट नहीं की गई है।

Lyne Lancer 19 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Lyne का यह नया फिटनेस ट्रैकर 2.01-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Bluetooth 5.3 दिया गया है और यह iOS 12 या उससे ऊपर और Android 9 या उससे ऊपर चलने वाले डिवाइसेज़ के साथ कम्पैटिबल है।

इस वियरेबल में Bluetooth कॉलिंग फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र बिना फोन निकाले सीधे स्मार्टवॉच से कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद हैं।

हेल्थ और स्पोर्ट्स फीचर्स

Lyne Lancer 19 Pro में हार्ट रेट सेंसर और SpO2 ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। इसमें कई डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड्स और हेल्थ व फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स भी शामिल हैं। अन्य फीचर्स में कॉल रिकॉर्डिंग, नोटिफिकेशन अलर्ट्स, और स्मार्टवॉच से ही फोन कैमरा कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है।

इस फिटनेस ट्रैकर के साथ मैग्नेटिक स्ट्रैप (कलाईबैंड) दिया गया है। यह IPX4 स्प्लैश रेज़िस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पसीने और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।

लंबी बैटरी लाइफ

बॉक्स में मैग्नेटिक चार्जिंग केबल भी मिलती है। इसमें दी गई 210mAh बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि Bluetooth कॉलिंग के साथ मध्यम इस्तेमाल पर यह 3 से 4 दिन की बैटरी लाइफ देती है, जबकि स्टैंडबाय मोड में यह 12 दिन तक चल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story