LG लाया दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप: 17-इंच RTX डिस्प्ले, Aerominum बिल्ड के साथ मिलेंगे AI फीचर्स, जानिए डिटेल्स

LG world’s lightest Gram 2026 Laptop
X

LG world’s lightest Gram 2026 Laptop

LG ने CES 2026 से पहले अपनी नई Gram 2026 लैपटॉप सीरीज़ पेश की, जिसमें दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप और AI-पावर्ड फीचर्स शामिल हैं। Aerominum बॉडी और मल्टीपल स्क्रीन साइज विकल्प इसे पोर्टेबल और मजबूत बनाते हैं।

LG ने CES 2026 से पहले अपनी नई LG Gram 2026 लैपटॉप सीरीज़ को पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप शामिल किया है। इस नए लैपटॉप में Aerominum मैग्नीशियम-अल्युमिनियम बिल्ड दी गई है, जो हल्की होने के साथ मजबूत भी है। वहीं, AI-पावर्ड फीचर्स इसे रोजमर्रा की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव कामों के लिए और भी स्मार्ट बनाते हैं।LG का दावा है कि नया Gram सीरीज़ पहले से ज्यादा मजबूत, स्मार्ट और पोर्टेबल है। नई Gram सीरीज़ में बेहतर कनेक्टिविटी, मल्टीपल स्क्रीन साइज विकल्प और पोर्टेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया है, जिससे यह यात्रा और ऑफिस दोनों के लिए आदर्श लैपटॉप साबित हो सकता है।

Aerominum बॉडी से और हल्का व मजबूत लैपटॉप

LG ने इस सीरीज़ में Aerominum नाम का नया मैग्नीशियम-एल्युमिनियम मटेरियल इस्तेमाल किया है, जो एयरोस्पेस तकनीक से तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इससे लैपटॉप का वजन कम हुआ है और मजबूती बढ़ी है। साथ ही स्क्रैच से बचाव भी पहले से बेहतर किया गया है। कुछ मॉडल्स ने मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट भी पास किए हैं।

AI फीचर्स पर खास फोकस

2026 Gram लैपटॉप्स में AI की बड़ी भूमिका है। कई मॉडल्स Microsoft Copilot+ PC को सपोर्ट करते हैं। LG ने इसे ड्यूल AI सिस्टम कहा है, जिसमें डिवाइस पर चलने वाला AI और क्लाउड-आधारित AI दोनों शामिल हैं। LG का अपना AI टूल gram chat बिना इंटरनेट के भी काम करता है। यह रोजमर्रा के काम, नोट्स, राइटिंग और क्रिएटिव टास्क्स में मदद करता है।

gram Link से आसान कनेक्टिविटी

LG ने gram Link फीचर को भी अपडेट किया है। अब यूजर्स Android और iOS फोन के साथ-साथ LG के webOS TV और मॉनिटर्स पर आसानी से फाइल शेयरिंग और स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप

इस सीरीज़ का सबसे खास मॉडल LG gram Pro AI 17 है। LG का दावा है कि यह डिस्क्रीट ग्राफिक्स के साथ दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच लैपटॉप है। इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 5050 ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो बेहतर परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें 2560×1600 रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसका बॉडी डिजाइन ऐसा है कि यह आकार में 16-इंच लैपटॉप जितना कॉम्पैक्ट महसूस होता है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है।

वहीं, LG gram Pro AI 16-इंच मॉडल भी कम दमदार नहीं है। इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1,199 ग्राम है, जो इसे बेहद हल्का बनाता है। इसमें 77Wh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा देती है। साथ ही, इसमें 2880×1800 रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले मिलती है, जो शानदार विजुअल क्वालिटी के साथ काम और यात्रा- दोनों के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।

CES 2026 में दिखेगी पूरी सीरीज़

LG अपनी नई Gram लैपटॉप सीरीज़ को 6 जनवरी से शुरू हो रहे CES 2026 में प्रदर्शित करेगा। इसके बाद जल्द ही ये लैपटॉप्स बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story