मात्र ₹7,999 में इंडिया में लॉन्च हुआ Lava Shark 5G: 13Mp AI कैमरा और 5000mAH बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Lava Shark 5G Launched in india
X

Lava Shark 5G Launched in india 

लावा ने भारत में अपना नया Lava Shark 5G फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र ₹7,999 रखी गई है। इसमें शानदार 13Mp AI कैमरा और 5000mAH बैटरी मिलती है।

Lava Shark 5G Launched: Lava Shark 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T765 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है। इसमें अतिरिक्त 4GB वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें LED फ्लैश भी शामिल है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यह Android 15 पर चलता है जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है। बता दें कि इस सीरीज़ का 4G वेरिएंट मार्च में लॉन्च हुआ था।

Lava Shark 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता:
Lava Shark 5G की भारत में कीमत ₹7,999 रखी गई है, जो कि इसके एकमात्र 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है। यह फोन Stellar Blue और Stellar Gold रंगों में उपलब्ध है। इसे Lava के आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को फ्री हॉम सर्विस और देशभर में Lava के रिटेल आउटलेट्स से सहायता मिलेगी।

Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
लावा शार्क 5G में 6.75-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। हैंडसेट ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T765 SoC द्वारा संचालित है, जिसका AnTuTu स्कोर 4,00,000 से अधिक होने का दावा किया गया है। यह 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन और माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है।

ऑप्टिक्स के लिए, लावा शार्क 5G फोन के बैक में AI सपोर्टेड 13Mp का डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जो एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

लावा शार्क 5G में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हालाँकि कंपनी बॉक्स में केवल 10W का चार्जर ही देती है। हैंडसेट में एक चमकदार रियर पैनल और IP54-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन का आकार 168.04×77.8×8.2 मिमी है और इसका वजन 200 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story