सिर्फ ₹6,750 में लॉन्च हुआ Lava Shark 2: 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, देखें डिटेल्स

Lava Shark 2
X

 Lava Shark 2

Lava Shark 2 फोन भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है।

Lava Shark 2 Launched in india: लावा ने भारतीय मार्केट में चुपके से अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Lava Shark 2 लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती फोन है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दाम में दमदार फीचर्स का लुफ्त उठाना चाहते हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए शानदाक 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स दिए गए है। जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से।

Lava Shark 2 के स्पेसिफिकेशन:
शार्क 2 हार्डवेयर के मामले में चीजों को सरल रखता है। इसमें 6.75 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें नॉच और 120Hz रिफ्रेश रेट है। हालांकि, स्क्रीन रेज़ोल्यूशन अभी भी HD+ तक सीमित है।

इसमें Unisoc T7250 चिपसेट है, जो लावा के मुताबिक 375,000 से अधिक AnTuTu स्कोर कर सकता है। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ अतिरिक्त 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी है। सॉफ़्टवेयर की बात करें तो फोन Android 15 का एक क्लीन वर्शन चलाता है, जिसमें कोई ऐड्स और बloatware नहीं हैं। कैमरा सेटअप में 50MP का रियर सेंसर्स और 8MP का सेल्फी कैमरा है।

शार्क 2 में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। अन्य प्रमुख फीचर्स में IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस, ग्लॉसी बैक डिज़ाइन, और फ्री डोरस्टेप सर्विस शामिल हैं, जो इस कीमत पर अक्सर देखने को नहीं मिलती।

कीमत और उपलब्धता:
लावा शार्क 2 भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में Aurora Gold और Eclipse Gray शेड्स में उपलब्ध है। इसका एकमात्र 4GB + 64GB वेरिएंट ₹7,500 में उपलब्ध है, लेकिन ₹750 की इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ इसकी प्रभावी कीमत ₹6,750 हो जाती है। जैसा कि पहले बताया गया, यह केवल ऑफलाइन उपलब्ध है इसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं खरीदा जा सकता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story