Iphone जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन लाया Lava: 50MP कैमरे, 120Hz डिस्प्ले और दमदार बैटरी से है लैस, देखें कीमत

Lava Bold N1 Pro
Lava Bold N1 Pro Launch in india: लावा ने भारतीय मार्केट में अपने बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 Pro लॉन्च कर दिया है। यह 6 हजार रुपए की कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए परफेक्ट है। इसके बैक में खूबसूरत ट्रिपल कैमरा सेटअप डिजाइन दिया है, जो बिल्कुल Iphone के महंगे प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट जैसा लगता है।
इसमें शानदार 50MP कैमरा, 5000mAH बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ तगड़े फीचर्स मिलते है। चलिए अब एक नजर इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर डालें।
Lava Bold N1 Pro के फीचर्स (Lava Bold N1 Pro specs in hindi)
iPhone जैसे डिजाइन वाला लावा का यह सस्ता फोन 6.67 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस देता है। Bold N1 Pro में दमदार UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB LPDDR4X रैम और 4GB वर्चुअल RAM के साथ 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करता है, साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए परफेक्ट है। वहीं, पावर के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के उपलब्ध है (बॉक्स में 10W चार्जर शामिल है), जिससे लंबे समय तक आराम से चलाया जा सकता है।
फोन iPhone जैसी ग्लॉसी बैक डिजाइन में Titanium Gold और Stealth Black रंगों में उपलब्ध है। साथ ही, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और IP54 रेटिंग भी मिलती है। Bold N1 Pro Android 14 पर चलता है और बजट में प्रीमियम अनुभव देता है।
Lava Bold N1 Pro की भारत में कीमत
Lava Bold N1 Pro की कीमत ₹6,799 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत यह ₹6,699 में उपलब्ध है। इसके अलावा, चेकआउट पर किसी भी पेमेंट मेथड से ₹100 का अतिरिक्त कूपन कोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोन 2 जून 2025 को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए आएगा। फोन केवल Amazon.in पर Amazon Specials प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगा। इसमें फ्री सर्विस एट होम और एक साल की वारंटी भी मिलती है।
