सिर्फ ₹5,698 लॉन्च होगा Lava Bold N1 Lite: अमेजन लिस्टिंग में कीमत लीक, मिलेगी 5,000mAh बैटरी, 13MP कैमरा

Lava Bold N1 Lite
Lava Bold N1 Lite भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही फोन को अमेजन की कीमत और सभी फीचर्स के साथ लिस्ट किया गया है। जहां यह सिर्फ ₹5,698 की कीमत पर उपलब्ध है। यह इसके 3GB RAM और 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है।
लिस्टिंग के अनुसार, लावा बोल्ड N1 लाइट में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा, 64GB स्टोरेज, और 5,000mAh बैटरी होगी। बता दें, यह लावा बोल्ड N1 सीरीज में नया सदस्य है। इसमें अभी, लावा बोल्ड N1 और लावा बोल्ड N1 प्रो मॉडल शामिल हैं।
Lava Bold N1 Lite की भारत में कीमत
अमेजन पर लावा बोल्ड N1 लाइट को देखा गया है। यहां इसकी कीमत ₹6,699 रखी गई है। हालांकि, अमेजन इस फोन पर डिस्काउंट भी दे रहा है, जिसकी वजह से इसकी वर्तमान कीमत ₹5,698 रह जाती है।फोन दो रंग विकल्पों क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड में आएगा। फिलहाल अमेजन पर केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और अन्य RAM या स्टोरेज विकल्पों का कोई उल्लेख नहीं है।

Lava Bold N1 Lite के स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार, लावा बोल्ड N1 लाइट में 6.75 इंच का HD+ (720 x 1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी है। स्क्रीन पर फ्रंट सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट भी है। फोन के आयाम 165.0 x 76.0 x 9.0mm हैं और इसका वजन 193 ग्राम है।फोन में अनिश्चित यूनिसोक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, साथ ही 3GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगा। RAM वर्चुअली 6GB तक एक्सपेंडेबल है। यह फोन Android 15 पर चलेगा। कैमरा सेटअप में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30fps तक सपोर्ट करता है।
सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। एक अनाम कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी है, जो बातचीत को स्मार्ट प्रोटेक्शन के साथ सुरक्षित रखता है। कनेक्टिविटी में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो धूल और पानी के प्रवेश से सुरक्षा देती है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
