मात्र ₹5,999 में लॉन्च हुआ Lava Bold N1: ग्लॉसी बैक डिजाइन और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Lava Bold N1
X

भारत में Lava Bold N1 मात्र 5999 रुपए में लॉन्च हुआ।

लावा ने भारतीय मार्केट नया सस्ता फोन Bold N1 लॉन्च किया है। फोन में शक्तिशाली 5000mAh बैटरी के साथ कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत मात्र 5999 रुपए रखी गई है।

Lava Bold N1 Launch: लावा ने भारतीय मार्केट में दो नए सस्ते स्मार्टफोन Lava Bold N1 और Bold N1 pro लॉन्च किए है। Lava Bold N1 सिर्फ ₹5,999 की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है, जो बजट में दमदार स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें शानदार ग्लॉसी बैक डिजाइन के साथ तगड़े फीचर्स मिलते है।

बजट कीमत के बावजूद फोन में, दमदार 5000mAh बैटरी और 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत, बैटरी, कैमरा, सेल डेट से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारें में बता रहे हैं।

Lava Bold N1 में क्या है खास?
Lava के नए बोल्ड एन 1 फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रीन स्क्रॉलिंग स्मूथ रहती है। फोन में UNISOC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, साथ ही 4GB LPDDR4X रैम और 4GB वर्चुअल RAM मिलती है, जो परफॉर्मेंस को बढ़ाती है।

इसका ग्लॉसी बैक डिजाइन आकर्षक दिखता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP AI डुअल रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बड़ी बैटरी 10W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे फोन लंबे समय तक बिना चार्ज किए चल सकता है। Lava Bold N1 Android 14 Go Edition पर चलता है और इसमें IP54 रेटिंग भी है, जो डस्ट और पानी से सुरक्षा देती है।

यह फोन Radiant Black और Sparkling Ivory कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कुल मिलाकर, Lava Bold N1 अपने बजट के हिसाब से खूब सारे अच्छे फीचर्स के साथ आता है।

Lava Bold N1 की इंडिया में कीमत ( Lava Bold N1 price in india)
Lava Bold N1 को भारत में Rs. 5,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह 4 जून 2025 को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन को केवल Amazon.in पर Amazon Specials प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगा। खास बात है कि कंपनी इसपर फ्री सर्विस एट होम और एक साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story