Lava Blaze AMOLED 5G: कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च, प्रमोशनल पेज हुआ लाइव

Lava Blaze AMOLED 5G India Launch Date
X

Lava Blaze AMOLED 5G India Launch Date 

Lava Blaze AMOLED 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की अधिकारिक इंडिया साइट पर फोन का प्रमोशनल पेज देखा गया है। इससे फोन के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

Lava Blaze AMOLED 5G: Lava भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कंपनी की अधिकारिक इंडिया साइट पर फोन का प्रमोशनल पेज देखा गया है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यह मॉडल उन सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन्स में शामिल होने वाला है जिनमें AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की गई है, जिनमें कर्व्ड-एज पैनल, Dimensity चिप और बड़ी बैटरी शामिल हैं। आइए जानते हैं इसके सारे फीचर्स:

Lava Blaze AMOLED 5G: स्पेसिफिकेशन और विशेषताएँ
लावा ब्लेज़ एमोलेड़ 5G 6.67-इंच फुल HD+ 3D कर्व्ड-एज एमोलेड़ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 x 1080 है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका वज़न 183 ग्राम है और इसकी पतली प्रोफ़ाइल 8.45mm है। Blaze AMOLED 5G भारत में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला एक और फ़ोन है और यह Android 14 का ब्लोटवेयर-मुक्त वर्शन चलाता है। यह तीन रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा - 4GB, 6GB और 8GB - सभी 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़े गए हैं। ये वैरिएंट क्रमशः 4GB, 6GB और 8GB वर्चुअल RAM से लैस हैं। हालाँकि, स्टोरेज विस्तार के लिए कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।

रियर कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है, जबकि 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्राइट सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और यह USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सुरक्षा के लिए, Blaze AMOLED 5G में इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB-C दिया गया है।

Lava Blaze AMOLED 5G: की कीमत और उपलब्धता
लावा ब्लेज़ AMOLED 5G को टाइटेनियम ग्रे और स्टारलाइट पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि कीमत और लॉन्च की सही तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरे भारत में बेचा जाएगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए यह घर पर लावा की सिग्नेचर फ्री सर्विस के साथ उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story