Lava Agni 4: आज लॉन्च होगा, मिलेगा Action Key और 50MP फ्रंट कैमरा; 1 घंटे पानी में रहने पर भी नहीं होगा खराब

Lava Agni 4 भारत में आज दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च।
Lava Agni 4: भारतीय मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में लावा आज बड़ा धमाका करने को तैयार है। कंपनी आज 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 4 लॉन्च कर रही है, जो अपने प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार फीचर्स और इंडिया-फोक्सड अप्रोच के साथ इस सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट कर सकता है। फोन में Action Key, 50MP फ्रंट कैमरा और शक्तिशाली बैटरी-प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। कहा जा रहा है कि यह फोन मजबूत वॉटर-प्रोटेक्शन से लैस है, जिसके तहत यह पूरे 1 घंटे तक बारिश में रहने पर भी खराब नहीं होगा। यही नहीं इसको आप गीले हाथों से भी यूज कर सकेंगे। आइए अब इस डिवाइस की कीमत औऱ अन्य फीचर्स के बारें में जानें।
कंपनी ने शुरू किया खास कैंपेन
लॉन्च से पहले लावा ने Demo@Home कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत लावा के इंजीनियर इच्छुक लोगों के घर जाकर फोन का डेमो देंगे। वे ग्राहक को डिवाइस की डिज़ाइन, फीचर्स और इस्तेमाल करने का तरीका दिखाएंगे, ताकि लोग लॉन्च से पहले ही फोन को खुद इस्तेमाल करके देख सकें। यह एक इनवाइट–ओनली कैंपेन है और 20 से 24 नवंबर तक बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चल रहा है।
Lava Agni 4: फीचर्स और खासियत
डिज़ाइन व बिल्ड
Lava Agni 4 में एल्यूमिनियम अलॉय फ्रेम, मैट AG ग्लास बैक और सिर्फ 1.7 मिमी के स्लिम बेज़ेल्स मिलते हैं। यह फोन फैंटम ब्लैक और लूनर मिस्ट व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि इसका प्रीमियम डिज़ाइन न सिर्फ मजबूती बढ़ाता है, बल्कि इन-हैंड ग्रिप और आराम को भी बेहतर बनाता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन में MediaTek Dimensity 8350 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm फैब्रिकेशन पर आधारित है और 3.35GHz तक की स्पीड प्रदान करता है। इसका AnTuTu (V10) स्कोर 14 लाख से अधिक बताया गया है। इसमें तेज LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 8GB RAM (जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 256GB स्टोरेज विकल्प मौजूद है। लंबे समय तक परफॉर्मेंस स्थिर रखने के लिए 4300 mm² का वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम और Game Booster Mode का भी सपोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले
Lava Agni 4 में 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 2400 निट्स की हाई पीक ब्राइटनेस, 10-बिट कलर सपोर्ट, 446 PPI और 1.07 बिलियन कलर्स मिलते हैं। डिस्प्ले को इस तरह ट्यून किया गया है कि तेज धूप में भी स्क्रीन क्लियर और शार्प दिखाई दे।
कैमरा सिस्टम
फोन में पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। खास बात यह है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें AI सीन और स्किन-टोन एडजस्टमेंट, डुअल कन्वर्ज़न गेन, डुअल-व्यू वीडियो और डॉक्यूमेंट करेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
ड्यूरेबिलिटी और प्रोटेक्शन
फोन का फ्रेम बेहद मजबूत बनाया गया है और यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है। कंपनी के अनुसार, यह डिवाइस एक घंटे तक बारिश को भी सह सकता है। इसके अलावा इसमें Corning Gorilla Glass की सुरक्षा और वेट-टच ऑपरेशन का सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्क्रीन गीली होने पर भी टच काम करता है।
कस्टमाइजेशन
Lava Agni 4 में एक प्रोग्रामेबल Action Key दी गई है, जिसे शॉर्ट प्रेस, डबल प्रेस या लॉन्ग प्रेस के जरिए 100 से अधिक शॉर्टकट्स के लिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इससे यूज़र अपनी जरूरत के हिसाब से कई काम तुरंत कर सकते हैं।
Agni Promise सुविधा
कंपनी ने Agni Promise के तहत कई सुविधाएं दी हैं, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होने पर डोरस्टेप रिप्लेसमेंट, फोन में कोई भी ब्लोटवेयर न होना, 3 साल तक Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं। इसके साथ ही लावा निरंतर सॉफ्टवेयर सुधार भी प्रदान करेगा।
