Lava Agni 4: 5,000mAh बैटरी, Action Button, 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Lava Agni 4 india Launch
X

Lava Agni 4 india Launch 

Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन में 5,000mAh बैटरी, Action Button, 50MP कैमरा जैसे कईम दमदार फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए के अंजर हो सकती है।

Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह हैंडसेट लावा Agni 3 5G का उत्तराधिकारी होगा, जिसे अक्टूबर 2024 में भारत में पेश किया गया था। आगामी Agni 4 मॉडल में प्रीमियम एल्यूमिनियम फ्रेम होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, स्लीक ग्लास बैक और नया साइड बटन होगा, जो Apple के कैमरा कंट्रोल बटन जैसा काम कर सकता है। लॉन्च से पहले, हैंडसेट की कुछ प्रमुख विशेषताएँ, जैसे बैटरी क्षमता, चार्जिंग स्पीड और चिपसेट की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई हैं। आइए देखें इसकी कीमत और फीचर्स।

Lava Agni 4- संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

टिप्सटर Debayan Roy ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि Lava Agni 4 में 5,000mAh बैटरी होगी। हैंडसेट 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। पिछले लीक के अनुसार, Lava Agni 4 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, LPDDR5x RAM और UFS 4 स्टोरेज होगा।

शानदार कैमरा

Lava Agni 4 में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी अल्ट्रावाइड शूटर होने की संभावना है। टिप्सटर ने यह भी बताया कि इसमें Action Button होगा, जो Apple के कैमरा कंट्रोल बटन जैसा काम कर सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में फ्लैट 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की संभावना है। कंपनी ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम मिडिल फ्रेम और रीयल ग्लास बैक पैनल होगा।

Lava Agni 4 की कीमत (संभावित)

Lava Agni 4 की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है। यह “Zero Bloatware” एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर शॉपर्स के लिए Free Home Replacement सेवा भी दे रही है।

गौरतलब है कि मौजूदा लावा अग्नि 3 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 1.74-इंच का रियर टच पैनल है। यह 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट पर चलता है और इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story