43 से 65 इंच के बड़े स्मार्ट TV लाया Kodak: मिलेगा स्मार्ट फीचर्स और दमदार ऑडियो का मजा, कीमत सिर्फ ₹18,799

Kodak Matrix QLED TVs
Kodak ने भारतीय बाजार में अपनी नई Matrix QLED Smart TV सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के साइज में टीवी उपलब्ध है। ये टीवी न सिर्फ शानदार 4K QLED डिस्प्ले और HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं, बल्कि इनमें Dolby Atmos ऑडियो, Google TV सपोर्ट और 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। प्रीमियम डिजाइन के साथ ये टीवी अब सिर्फ ₹18,799 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत आप इन्हें बड़ी ऑनलाइन सेल्स में और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए अब इनके फीचर्स और कीमत के बारें में जानें।
Kodak Matrix QLED Smart TV सीरीज के फीचर्स
यह स्मार्ट टीवी कई दमदार फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें Google Assistant, Chromecast, और AirPlay सपोर्ट की मदद से यूजर इंटरफेस बेहद आसान और इंटरेक्टिव बन जाता है। कंटेंट की बात करें तो यूजर्स को 10,000 से ज्यादा ऐप्स और 5 लाख से अधिक शोज तक पहुंच मिलती है। टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 और JioHotstar जैसे पॉपुलर ऐप्स पहले से इनबिल्ट हैं। इसके अलावा, टीवी के साथ मिलने वाला रिमोट वॉइस सर्च और OTT ऐप्स के लिए डेडिकेटेड शॉर्टकट कीज़ के साथ आता है, जिससे कंट्रोल करना और भी आसान हो जाता है।
खास तौर पर 65-इंच वाले टॉप मॉडल में AiPQ चिपसेट और Mali-G52 GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो पिक्चर क्वालिटी और ग्राफिक्स को शानदार बनाते हैं। इसमें AI Smooth Motion (60Hz) और कई तरह के पिक्चर व साउंड मोड्स भी दिए गए हैं। ऑडियो की बात करें तो 65-इंच मॉडल में 60W के चार स्पीकर्स, जबकि अन्य मॉडल्स में 50W ऑडियो आउटपुट मिलता है। सभी टीवी Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround सपोर्ट के साथ आते हैं, जो होम थिएटर जैसा अनुभव देते हैं।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और ऐप्स के लिए पर्याप्त है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 3 HDMI पोर्ट्स (ARC और CEC सपोर्ट सहित), 2 USB पोर्ट्स, ऑप्टिकल आउटपुट, Bluetooth 5.0 और डुअल-बैंड Wi-Fi जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं। कंपनी इन सभी टीवी पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
Kodak Matrix QLED Smart TV सीरीज की कीमत
नई Kodak Matrix QLED TV सीरीज को कंपनी ने बेहद आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें 43 इंच का मॉडल (43ST5005) ₹18,799 में, 50 इंच (50ST5015) ₹23,999 में, 55 इंच (55ST5025) ₹27,649 में और सबसे बड़े 65 इंच वाले मॉडल (65ST5035) को ₹37,999 में उपलब्ध कराया गया है।ग्राहकों के लिए Kodak ने खास लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं। Flipkart पर खरीदारी करने वालों को Axis Bank और ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10% की छूट मिलेगी, साथ ही नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा। वहीं, Amazon पर खरीदारी करने वाले SBI कार्ड यूजर्स को भी 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ये सभी ऑफर्स भारत के दो सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट्स—Great Indian Festival और Big Billion Days सेल के दौरान लागू होंगे, जिससे यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी को और भी किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।
