आ गए 55, 65 और 75 इंच के Smart Tv: दमदार 70W डॉल्बी साउंड, 120Hz डिस्प्ले से है लैस, जानिए कीमत

Kodak MotionX smart Tv
X

55 से 75 इंच तक के साइज में Kodak MotionX smart Tv की रेंज लॉन्च हुई। 

Kodak ने अपनी नई स्मार्ट टीवी रेंज MotionX QLED TV लॉन्च की है। इसमें 55, 65 और 75 इंच तक के मॉडल शामिल है, जो 120Hz डिस्प्ले, 70W Dolby Audio, और Google TV 5.0 जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।

पॉपुलर टेक ब्रांड Kodak ने भारत में अपनी नई MotionX QLED TV की रेंज लॉन्च की है। इनमें 55, 65 और 75‑इंच तक के बड़े स्क्रीन साइज मिलते हैं, जो घर में बिल्कुल सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस देंगे। इन टीवी की खास बात है कि इनमें 70W तक का दमदार Dolby ऑडियो दिया है, जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देगा। साथ ही इसमें 120Hz MEMC डिस्प्ले, Dolby Vision और गूगल टीवी का सुपाच स्टैक मिलता है। आइए अब इसके अन्य फीचर्स और कीमत के बारें में जानें।

कीमत और उपलब्धता

Kodak MotionX रेंज अब Flipkart पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है। इसके तीनों मॉडल्स की कीमत कुछ इस प्रकार है-

  • MotionX 55-इंच QLED TV: ₹31,999
  • MotionX 65-इंच QLED TV: ₹43,999
  • MotionX 75-इंच QLED TV: ₹64,999

Kodak MotionX टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: QLED पैनल के साथ, 1.1 अरब रंग, HDR10+, Dolby Vision और 550 निट्स की ब्राइटनेस। इसका मतलब है कि तस्वीरें ज्यादा रंगीन, कंट्रास्ट बेहतर और HDR में शानदार दिखेंगी।

मोशन और गेमिंग: 120Hz MEMC, VRR और ALLM सपोर्ट के साथ। मतलब एक्शन सीन स्मूद दिखेंगे और गेमिंग में लेटेंसी कम होगी।

स्मार्ट टीवी: Google TV 5.0 पर चलता है। इसका UI आसान है, सिफारिशें तेज़ हैं और 10,000+ ऐप्स और 500,000+ शो तक का एक्सेस है। पुराने Android TV की तुलना में यह जल्दी और स्मूद चलता है।

ऑडियो: 70W Dolby Audio स्टेरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos और Dolby Digital सपोर्ट के साथ। इसका मतलब है कि लिविंग रूम में आपको अलग साउंडबार की जरूरत कम पड़ेगी।

कनेक्टिविटी: Dual-Band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, HDMI और USB पोर्ट्स। Chromecast और Apple AirPlay भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज: MT9062 प्रोसेसर, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज। यह इस रेंज के लिए सामान्य पर भरोसेमंद सेटअप है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story