Cooler: केनस्टार ने पेश किया देश का पहला 5-स्टार रेटेड एयर कूलर, जानिए कीमत और खासियत

kenstar launches india first 5 star rated air cooler
X

केनस्टार ने पेश किया देश का पहला 5-स्टार रेटेड एयर कूलर

केनस्टार (kenstar) ने देश का पहला 5-स्टार BEE रेटेड एनर्जी एफिशिएंट एयर कूलर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6 हजार से शुरू होकर 20 हजार रुपए तक जाती है। जानिए कूलर की खासियत।

5 star rated air cooler: भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड केनस्टार (kenstar) ने देश का पहला 5-स्टार BEE रेटेड एनर्जी एफिशिएंट एयर कूलर लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को 'पावर ऑफ 5' अभियान के तहत पेश किया गया है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। यह कूलर कमरे को कम से कूल-कूल कर देता है।

क्या है कीमत ?

यह लाइन-अप विविध ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें एंट्री लेवल के मॉडल की कीमत 6,000 रुपए से शुरू होकर प्रीमियम वेरिएंट के लिए 20,000 रुपए तक है। कूलर जल्द ही देशभर के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

5 साल की वारंटी के साथ बेहतरीन फीचर्स

इस नए एयर कूलर की सबसे खास बात है 5 साल की लंबी वारंटी, जो इसे बाजार के अन्य उत्पादों से अलग करती है। कंपनी का दावा है कि यह कूलर पारंपरिक मॉडल्स की तुलना में 40% तक अधिक ऊर्जा कुशल है, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में काफी बचत होगी। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम भी दिया गया है।

यह नया एयर कूलर न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि इसकी रखरखाव लागत भी बेहद कम है। BEE 5-स्टार रेटिंग होने के कारण यह कूलर अधिकतम ऊर्जा बचत करते हुए शानदार कूलिंग प्रदान करेगा।

कंपनी ने जताई खुशी

केनस्टार के सीईओ सुनील जैन ने इस अवसर पर कहा, "यह लॉन्च हमारे 29 वर्षों के अनुभव और नवाचार का परिणाम है। हमने इस उत्पाद को विशेष रूप से भारतीय जलवायु और उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।" नेशनल सेल्स हेड संतोष भामरे ने बताया कि यह उत्पाद विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है जो लंबे समय तक चलने वाले और किफायती उत्पादों की तलाश में रहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story