OTT यूजर्स के लिए खुशखबरी!: JioHotstar ने लॉन्च किए नए सस्ते मंथली प्लान, कीमत ₹79 से शुरू; देखिए पूरी डिटेल

JioHotstar rolls out new monthly plans: OTT स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। JioHotstar ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिए हैं, जो अब कम कीमत में भी स्ट्रीमिंग का विकल्प देंगे। नए प्लान्स की शुरूआती कीमत ₹79 से है और ये Mobile, Super और Premium - तीनों टियर्स में उपलब्ध होंगे। इस बदलाव के साथ यूज़र्स को अब लंबी क्वार्टरली या एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं, बल्कि महीने-दर-महीने अपनी सुविधा के अनुसार कंटेंट का आनंद लिया जा सकेगा।
ये नए प्लान 28 जनवरी 2026 से लागू होंगे। मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपनी मौजूदा प्लान और कीमतों पर ही बने रहेंगे, जब तक उनकी ऑटो-रिन्यूअल सुविधा एक्टिव है। नए प्लान्स में Hollywood कंटेंट, अनेक डिवाइस सपोर्ट, और एड-फ्री अनुभव जैसी सुविधाएं शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन नए मंथली प्लान्स की पूरी डिटेल और कीमतें।
सभी टियर्स में मंथली प्लान उपलब्ध
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अब Mobile, Super और Premium- तीनों टियर्स में मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
- Mobile प्लान: ₹79 प्रति माह
- Super प्लान: ₹149 प्रति माह
- Premium प्लान: ₹299 प्रति माह
इससे पहले JioHotstar मुख्य रूप से क्वार्टरली और एनुअल प्लान्स पर फोकस करता था। यह बदलाव दर्शकों की बदलती आदतों को दिखाता है, खासकर कनेक्टेड टीवी (Smart TV) पर बढ़ती स्ट्रीमिंग को देखते हुए। नए यूज़र्स के लिए Hollywood कंटेंट अब Super और Premium प्लान में डिफॉल्ट रूप से शामिल होगा। वहीं, Mobile प्लान के यूज़र्स चाहें तो Hollywood कंटेंट के लिए ऐड-ऑन ले सकते हैं।
Hollywood ऐड-ऑन विकल्प
JioHotstar के Mobile प्लान यूज़र्स अब Hollywood कंटेंट का आनंद लेने के लिए ऐड-ऑन ले सकते हैं। इसकी कीमत विकल्प अनुसार अलग है: ₹49/मंथली, ₹129/क्वार्टरली और ₹399/एनुअल। इस ऐड-ऑन के जरिए Mobile टियर के सब्सक्राइबर्स भी Hollywood मूवीज़ और शोज़ देख सकते हैं, जो पहले सिर्फ Super और Premium टियर्स में डिफॉल्ट रूप से शामिल थे।
डिवाइस सपोर्ट और ऐड अनुभव
JioHotstar के मंथली प्लान्स डिवाइस सपोर्ट और ऐड अनुभव के हिसाब से अलग-अलग हैं:
- Mobile: 1 डिवाइस, ऐड्स के साथ
- Super: 2 डिवाइस, ऐड्स के साथ
- Premium: 4 डिवाइस, बिना ऐड्स
JioHotstar मंथली प्लान डिटेल्स
- Mobile प्लान: ₹79/माह, 1 डिवाइस, ऐड-सपोर्टेड, Hollywood कंटेंट शामिल नहीं
- Super प्लान: ₹149/माह, 2 डिवाइस तक, ऐड-सपोर्टेड, पूरा कंटेंट एक्सेस
- Premium प्लान: ₹299/माह, 4 डिवाइस तक, ऐड-फ्री, पूरा कंटेंट एक्सेस
क्वार्टरली और एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए कीमत या बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए उनका अनुभव पुराने प्लान के अनुसार ही रहेगा।।
कीमत औऱ उपलब्धता
नए मंथली प्लान 28 जनवरी से मोबाइल, वेब और सपोर्टेड लिविंग रूम डिवाइसेज़ (जैसे Smart TV) पर नए यूज़र्स के लिए उपलब्ध होंगे।JioHotstar के Google Play Store पर 1 अरब से ज़्यादा डाउनलोड्स हैं और भारत में इसके 450 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं। यह प्लेटफॉर्म कई भाषाओं और जॉनर में 3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट ऑफर करता है।
