जियो ने अपग्रेड किया AI ऑफर: अब सभी अनलिमिटेड 5G यूज़र्स को मिलेगा फ्री Gemini 3 एक्सेस

Jio upgrades AI offer, now all Unlimited 5G users will get free Gemini 3 access
X

जियो ने अपग्रेड किया AI ऑफर, अब सभी अनलिमिटेड 5G यूज़र्स को मिलेगा फ्री Gemini 3 एक्सेस

Jio अब सभी Unlimited 5G यूज़र्स को 18 महीने तक Free Gemini Pro Plan ऑफर कर रहा है। जानिए कैसे इसे Claim करें और MyJio ऐप से कैसे पाएं Google Gemini 3 AI का एक्सेस।

जियो ने अपने AI ऑफर को और आकर्षक बनाते हुए सभी अनलिमिटेड 5G यूज़र्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अब Jio Gemini Pro Plan को 18 महीने तक मुफ्त उपलब्ध करा रही है। इस प्लान में गूगल का नवीनतम और एडवांस Gemini 3 मॉडल शामिल है, जिससे यूज़र्स को सबसे आधुनिक AI अनुभव का लाभ मिलेगा।

पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे जियो के पूरे अनलिमिटेड 5G ग्राहक बेस तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से हर भारतीय को उन्नत AI तकनीक तक पहुँचने का मौका मिलेगा। जियो के अनुसार, इस फ्री प्लान की मार्किट वैल्यू ₹35,100 है, जिससे यूज़र्स को बड़ी बचत के साथ-साथ अत्याधुनिक AI टूल का अनुभव मिलेगा।

ऐसे करें एक्टिवेट

इस ऑफर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। यूज़र्स MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करके तुरंत अपना Gemini Pro Plan एक्टिव कर सकते हैं। ऑफर 19 नवंबर 2025 से लागू हो गया है और सभी अनलिमिटेड 5G यूज़र्स इसका लाभ उठा सकते हैं।

जियो की इस पहल को कंपनी की डिजिटल इंडिया और AI टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुँचाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, Gemini 3 मॉडल में एडवांस्ड AI फीचर्स हैं, जो चैट, कंटेंट क्रिएशन और डेटा एनालिसिस जैसे कामों को बेहद सहज और स्मार्ट बनाएंगे।

जियो के इस नए AI ऑफर के साथ यूज़र्स को अब अपनी डिजिटल जरूरतों में और भी ज्यादा सहूलियत और टेक्नोलॉजी की ताकत मिल सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story