Jio voice-only plans: जियो लाया सबसे सस्ते दो नए कॉलिंग प्लान, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio voice-only plans
X
सालभर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, जियो का यह प्लान है बेस्ट।
जियो ने दो नए सबसे सस्ते कॉलिंग प्लान लॉन्च किए है। इनमें ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के साथ JioCinema और JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio voice-only plans: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने करोड़ो यूजर्स की सुविधा का ध्यान में रखते नए कॉलिंग लॉन्च किए है, जो खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं जिन्हें डेटा सर्विस की ज़रूरत नहीं होती। यह प्लान 365 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इससे आपको बार- बार रिचार्ज के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत होती है या वह अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के रिचार्ज चाहते हैं। आइए अब इन लेटेस्ट प्लान की कीमत, फायदे और अन्य सभी डिटेल्स के बारें में जानते हैं।

Jio voice-only plans
जियो ने दो नए कॉलिंग प्लान पेश किए है। इसका Rs 458 वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में जियो के वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स, जैसे JioCinema और JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है। साथ ही, यह प्लान भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा देता है।

इसके अलावा, जियो का Rs 1958 वाला प्लान, 365 दिनों यानी पूरे साल की वैलिडिटी के साथ आता है। यह उन यूज़र्स के लिए बेहतर विकल्प है जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3600 फ्री एसएमएस और फ्री रोमिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ भी JioCinema और JioTV का फ्री एक्सेस मिलता है। ये नए वॉयस-ओनली प्लान उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो अपने फोन का इस्तेमाल ज़्यादातर कॉल और मैसेज के लिए करते हैं। इससे उन्हें अधिक किफायती और सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे।

बता दें, जियो ने इन प्लान को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देश के बाद लॉन्च किया है। TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस सुविधाओं वाले सस्ते प्लान उपलब्ध कराने को कहा था।

जियो ने बंद किए पॉपुलर प्लान
इसके साथ ही, जियो ने अपने दो पुराने रिचार्ज ऑप्शन- Rs 479 और Rs 1899 को बंद कर दिया है। Rs 479 वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डेटा मिलता था, जबकि Rs 1899 प्लान में 336 दिनों के लिए 24GB डेटा शामिल था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story