जियो यूजर्स के बल्ले-बल्ले!: ₹35,000 का Google AI Pro मिल रहा बिल्कुल फ्री, 18 महीने तक कर सकेंगे यूज

Jio gives free Google Gemini 2.5 Pro subscription for 18 months
Google AI Pro: अगर आप जियो यूजर्स है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने गूगल के साथ एक विशेष साझेदारी की है, जिसके तहत जियो अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर प्लान लेकर आया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों को 18 महीने तक Google AI Pro प्लान का फ्री एक्सेस देगी।
इस प्लान की कीमत करीब ₹35,000 है, जो जियो यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। हालांकि, यह प्लान शुरुआती स्टेज में केवल 18 से 25 वर्ष के आयुवर्ग के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस प्लान में Google Gemini 2.5 Pro, लेटेस्ट Nano Banana फीचर और Veo 3.1 मॉडल के साथ शानदार फोटो क्रिएशन और वीडियो जेनरेशन की एक्सटेंडेड लिमिट का फायदा मिलता है। साथ ही पढ़ाई और रिसर्च के लिए Notebook LM का एडवांस्ड एक्सेस और 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सुविधांए मिलेंगी।
Google AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे लें?
रिलायंस जियो ने यह खास 30 अक्टूबर, 2025 से शुरू किया है। इसके तहत यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। जैसा कि ऊपर बताया है कि इस प्लान के लिए एलिजिबल सिर्फ 18 से 25 वर्ष के लोग ही है। लेकिन इसके साथ ही इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास जियो का अनलिमिटेड 5G प्लान होना चाहिए, जिसकी शुरुआती कीमत ₹349 हैं। खास बात है कि यह दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको "MyJio" ऐप के होमपेज पर "Claim Now" बटन पर टैप करना होगा। उसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स को फिल करके आप इस सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उछा सकेंगे।
Google AI Pro प्लान का फायदा क्या है?
गूगल का जेमिनी एआई प्रो प्लान यूजर्स को गूगल के सबसे एडवांस टूल्स का उपयोग करने की सुविधा देता है, जो सीखने, क्रिएटविटी, और प्रोडक्टविटी में मदद करता हैं। इसमें जेमिनी 2.5 प्रो, गूगल का सबसे एडवांस AI मॉडल भी शामिल है, जो कॉम्प्लेक्स रीजनिंग, कोडिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
खास बात है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा, जो गूगल फ़ोटो, ड्राइव और जीमेल में काम करेगा। यह स्टोरेज व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ताओं को हर महीने 1,000 एआई क्रेडिट्स मिलते हैं, जो हैवी या एडवांस एआई कार्यों के लिए उपयोगी हैं।
जेमिनी एआई गूगल वर्कस्पेस ऐप्स जैसे जीमेल, डॉक्स और वीड्स में सीधे एम्बेडेड है, जिससे उपयोगकर्ता ईमेल लिखने, डॉक्यूमेंट्स का सारांश तैयार करने या वीडियो कंटेंट बनाने में एआई की मदद ले सकते हैं। इस प्लान में एआई वीडियो और इमेज जनरेशन टूल्स भी शामिल हैं, जो Veo 3.1, Nano Banana जैसे मॉडलों का उपयोग करते हैं, और भविष्य में Flow और Whisk जैसे मॉडल भी शामिल होंगे।
यह ऑफर छात्रों, शोधकर्ताओं और युवा पेशेवरों को मुफ्त में हाई-लेवल एआई टूल्स का उपयोग करने का मौका देने के लिए है। यह साझेदारी एयरटेल के पहले के ऑफर के बाद आई है, जिसमें उसने अपने उपयोगकर्ताओं को पर्प्लेक्सिटी प्रो का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया था।
