दमदार 210W साउंड वाला नया स्पीकर लॉन्च: पार्टी में बिना किसी रुकावट के 34 घंटे तक चलेगा म्यूजिक

JBL Boombox 4 Party Speaker
X

JBL Boombox 4 Party Speaker 

JBL Boombox 4 चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें शक्तिशाली 210W साउंड मिलता है, फुल चार्ज पर 34 घंटे तक का प्लेबैक देता है। जानिए कीमत, फीचर्स और सभी डिटेल्स।

पॉपुलर ब्रांड JBL ने धमाकेदार नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर Boombox 4 लॉन्च किया है। यह पार्टी स्पीकर दमदार 210W साउंड के साथ आता है, जो जबरदस्त ऑडियो प्रदान करता है। खास बात है कि आप इसे एक बार चार्ज करके पूरे 34 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा, इस पार्टी स्पीकर की खासियत है कि यह IP68 रेटिंग भी दी है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। इससे आप घर के बाहर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल जानें।

JBL Boombox 4 के स्पेसिफिकेशंस

JBL Boombox 4 में 7-ड्राइवर स्पीकर सिस्टम है, जिसमें दो 5-इंच वूफर, दो 0.75-इंच ट्वीटर और तीन पैसिव रेडिएटर्स शामिल हैं। यह स्पीकर पावर प्लग इन करने पर 210W RMS आउटपुट देता है, जबकि बैटरी पर चलाते समय इसकी पावर 180W होती है। इसमें JBL का नया AI साउंड बूस्ट एल्गोरिद्म शामिल है, जो ऑडियो को रियल टाइम में एनालाइज कर आवाज को ज्यादा डायनामिक और बैलेंस्ड बनाता है। साथ ही, इसमें दो-स्तरीय बेस बूस्ट मोड भी है, जिससे यूजर एक बटन दबाकर बेस को बेहतर कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के मामले में यह स्पीकर Bluetooth 5.4 और Auracast सपोर्ट करता है, जिससे कई JBL स्पीकर्स को वायरलेसली जोड़कर स्टेरियो एक्सपीरियंस बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, यह एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट भी हो सकता है, जिससे आसानी से प्लेबैक सोर्स स्विच किया जा सकता है। Bluetooth के अलावा, Boombox 4 USB-C लॉसलैस ऑडियो प्लेबैक भी सपोर्ट करता है। इसमें एक हाई-क्वालिटी DAC लगा है, जिससे यूजर्स पीसी या अन्य डिजिटल डिवाइस से हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सीधे सुन सकते हैं।

स्पीकर में USB-C और AC पोर्ट हैं और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी 99Wh बैटरी 28 घंटे तक प्लेबैक देती है, जिसे Playtime Boost मोड से 34 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, यह स्पीकर 30W पावर बैंक की तरह भी काम करता है और 20V/1.5A PPS आउटपुट के जरिए अन्य डिवाइस चार्ज कर सकता है। Boombox 4 का साइज 506.4 x 262.9 x 212.9 मिमी है और इसका वजन 5.89 किलोग्राम है। JBL ने इसे IP68 रेटिंग दी है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है।

JBL Boombox 4 स्पीकर की कीमत

JBL Boombox 4 को चीन में लॉन्च किया गया है। जहां यह नया मॉडल 3999 युआन (557 डॉलर) की कीमत में मिलता है और यह ब्लैक, ब्लू और कैमोफ्लाज रंगों में उपलब्ध है। इसका डिज़ाइन पहले से 12% हल्का है और इसमें इसे आसानी से ले जाने के लिए एक खास हैंडल भी दिया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story