Itel Zeno 20 Max: ₹6,000 से कम में आया 'लोहा' स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले से है लैस

Itel Zeno 20 Max Launched india
Itel Zeno 20 Max Launched: Itel ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Zeno 20 Max लॉन्च किया है। यह नया हैंडसेट Unisoc T7100 चिपसेट पर चलता है और इसमें 4GB तक RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है।
तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध Itel Zeno 20 Max को 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। हाल ही में लॉन्च हुए अन्य Itel स्मार्टफोन्स की तरह, Zeno 20 Max में भी Dynamic Bar फीचर दिया गया है, जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है। जानिए इस नए हैंडसेट के फीचर्स और पूरी डिटेल्स।
Itel Zeno 20 Max की भारत में कीमत और उपलब्धता
Itel Zeno 20 Max की भारत में शुरुआती कीमत 5,799 रुपए है, जो 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 6,169 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन Aurora Blue, Space Titanium और Starlit Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और फिलहाल Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला एक और वेरिएंट इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
Itel Zeno 20 Max के स्पेसिफिकेशन्स
Itel Zeno 20 Max में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और नोटिफिकेशन दिखाने के लिए Dynamic Bar फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB तक RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Memory Fusion फीचर की मदद से फोन की RAM को अतिरिक्त स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित बनाता है। साथ ही, इसमें MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरैबिलिटी भी दी गई है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। Itel Zeno 20 Max में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट और DTS-पावर्ड साउंड सपोर्ट भी मिलता है।
